घनुडीह: मुकुंदा स्थित हरि बोल मंदिर प्रांगण में मंगलवार को बजरंगबली व राधेकृष्ण मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली. उसमें 301 कन्या व महिलाएं कलश लिये हुए थीं.
पुजारी समीर ठाकुर, संदीप शास्त्री व पंडित विनोद ने मां गंगा का आह्वान कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुकुंदा तालाब में कलश में जल भरवाया. कलश यात्रा हरि बोल मंदिर से अलकडीहा शिव मंदिर की परिक्रमा कर तिरंगा मोड़ होते हुए वापस मुकुंदा पहुंची. बुधवार से तीन दिवसीय अखंड हरि कीर्तन शुरू होगा. मौके पर जिला परिषद सदस्य कमला देवी, नरेश महतो, सुनील मोदक, नेपाल महतो, हीरालाल मोदक, कालीचरण महतो, परेश गोराईं, सत्यवान महतो, सुनील साव, अशोक सिंह, धीरेन महतो, रश्मि देवी, हीरा लाल गोराईं, सोनी, लवली, मुस्कान, रेखा, काजल, सुनीता, मधु, प्रीति, सुमन आदि थे.