वह अपने बैनर तले उन्हीं कॉलेजों में कार्यक्रम करे जहां उसके संगठन ने छात्र संघ का चुनाव जीता है. पीके राय में छात्र संघ अध्यक्ष अभिमन्यु सहित उसके अन्य समर्थकों ने अभाविप का झंडा और बैनर फाड़ दिया. इस दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं के साथ हाथापाई भी हुई. अभाविप कार्यकर्ताअों ने एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में इसकी कसर निकाली. हालांकि महिला कॉलेज में जो छात्राएं अभाविप समर्थक नहीं थीं उन्होंने भी इस पर आपत्ति जतायी और इसे अभाविप की मनमानी बताया. लेकिन यहां अभाविप ने अपने बैनर के तले कार्यक्रम किया.
Advertisement
पीके राय में एबीवीपी का झंडा-बैनर उतरा, मगर एसएसएलएनटी में लगा
धनबाद: अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह को लेकर सोमवार को पीके राय कॉलेज व एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में खूब हंगामा हुआ. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दोनों कॉलेजों में अपने बैनर तले श्रद्धांजलि समारोह आयोजित कर रहा था. इस पर दूसरे संगठन ने आपत्ति जतायी. उनका कहना था कि आजाद के नाम […]
धनबाद: अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह को लेकर सोमवार को पीके राय कॉलेज व एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में खूब हंगामा हुआ. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दोनों कॉलेजों में अपने बैनर तले श्रद्धांजलि समारोह आयोजित कर रहा था. इस पर दूसरे संगठन ने आपत्ति जतायी. उनका कहना था कि आजाद के नाम पर अभाविप राजनीति करना बंद करे.
कार्यक्रम के लिए कॉलेज से इजाजत नहीं ली थी : प्राचार्य
एसएसएलएनटी व पीके राय कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसकेएल दास का कहना है कि दोनों कॉलेजों में अभाविप को इस कार्यक्रम के लिए कॉलेज प्रबंधन से इजाजत नहीं मिली थी. हां एक बार चर्चा जरूर की थी. मैंने कहा था कि आयोजन से पहले कॉलेज से स्वीकृति ले लें. फलत: दोनों हीं कॉलेजों मे अभाविप के इस आयोजन को लेकर हंगामा हुआ. पीके राय में बिना बैनर के कार्यक्रम हुआ. लेकिन एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, जहां छात्र संघ चुनाव में अभाविप समर्थकों की जीत हुई है, वहां संगठन के समर्थकों ने कॉलेज की मदद से कार्यक्रम आयोजित कर लिया. हालांकि मैं समझता हूं इस पर अभाविप व दूसरे संगठनों को आपस में नहीं टकराना चाहिए था व मिलजुल कर यह कार्यक्रम कराना चाहिए था, जो कि हुआ भी.
अभाविप न करे दादागीरी : अभिमन्यु
पीके राय कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष अभिमन्यु मिश्रा ने कहा कि इस कॉलेज में मेरी जीत हुई है. यहां अभाविप बेशर्म होकर दादागीरी न करे. अन्यथा उसे करारा जवाब दिया जायेगा. इस बार तो सिर्फ खदेड़ा है. अगले बार औौर कड़ा जवाब देंगे.
अखिल भारती विद्यार्थी परिषद ने कहा
अभाविप द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिमन्यु मिश्रा, मुन्ना गुप्ता, रोहित सिंह, अंशु तिवारी, नीरज तिवारी, अमन अभिषेक, पूजा कुमारी, वर्षा शर्मा, राजा सिंह, अरूण सिंह आदि की भी भागीदारी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement