छुट्टी के दिन रविवार को धनबाद क्लब राजस्थानी रंग में रंगा दिखा. हर कोई राजस्थान के गीत पर देर रात तक झूमता रहा.
Advertisement
म्हाने चूंदड़ी मंगादे रे ओ नंदी के बीरा… राजस्थानी रंग में रंगा धनबाद क्लब
छुट्टी के दिन रविवार को धनबाद क्लब राजस्थानी रंग में रंगा दिखा. हर कोई राजस्थान के गीत पर देर रात तक झूमता रहा. धनबाद : राजस्थान से आये लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. म्हाने चूंदड़ी मंगादे रे ओ नंदी के बीरा… जैसे लोक गीत की धुन […]
धनबाद : राजस्थान से आये लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. म्हाने चूंदड़ी मंगादे रे ओ नंदी के बीरा… जैसे लोक गीत की धुन से पूरा धनबाद क्लब गूंज उठा. कार्यक्रम के दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. क्लब में आये सभी कपल ने खूब मस्ती की.
राजस्थानी जायके का लिया मजा : राजस्थानी थीम पर सभी राजस्थानी जायके का लुफ्त उठा रहे थे. राजस्थानी मीनू तैयार किया गया था. बच्चे से लेकर बड़े सभी लोग राजस्थानी खाने का मजा ले रहे थे. इसमें दाल-बाटी चूरमा, राजस्थानी गट्टा पुलाव, राजस्थानी कढ़ी, शाही गाट, बूंदो रायता, राजस्थानी हांडवो, दाल ढोकनी, पापड़ चूरमी व अन्य व्यंजन शामिल थे.
आयोजन में इनकी रही अहम भूमिका : कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ प्रणव पूर्वे, डॉ ओपी अग्रवाल, नितेश शाहबादी, विशाल करकर, शैलेंद्र नरूला सहित क्लब के अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
कार्यक्रम में भंवरी डांस ने बांधा समां
राजस्थान के भंवरी डांसरों ने अपनी अदा से कार्यक्रम में समा बांध दिया. लोग इन कलाकारों को बस देखते रह गये. सभी अपने अंदाज में लोगों का मनोरंजन कर रहे थे. इसके साथ ही कालबेलिया डांस और तेरा ताली डांस प्रस्तुत किया गया. इन कलाकारों को जयपुर से बुलाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement