22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्रवाद प्रभावित प्रखंडों में विकास पर जोर

डीसी ने अधिकारियों को दिये कई निर्देश धनबाद : जिले के उग्रवाद प्रभावित तीन प्रखंड तोपचांची, पूर्वी टुंडी एवं टुंडी की 14 पंचायतों में विकास योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश उपायुक्त ए दोड्डे ने दिया. डीसी रविवार को अपने आवासीय कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उग्रवाद प्रभावित […]

डीसी ने अधिकारियों को दिये कई निर्देश

धनबाद : जिले के उग्रवाद प्रभावित तीन प्रखंड तोपचांची, पूर्वी टुंडी एवं टुंडी की 14 पंचायतों में विकास योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश उपायुक्त ए दोड्डे ने दिया. डीसी रविवार को अपने आवासीय कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उग्रवाद प्रभावित 14 पंचायतों के 30 गांवों में कैंप लगाकर विशेष तौर पर योजनाएं शुरू करें. इस बार के बजट में भी इन क्षेत्रों के लिए विकास योजनाएं चलाने का प्रावधान आया है.
13 प्वाइंट पर फोकस करें : डीसी कहा कि मनरेगा के तहत डोभा निर्माण करना है. आंगनबाड़ी केंद्र बनाये जायें. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों के आवास निर्माण करें. पोषण सखी एवं सखी मंडल की ग्राम सभा करें. हेल्थ कैंप, वृद्धा, कृषि लोन, बीज वितरण सहित अन्य तरह की योजनाओं के लाभ के लिए शेडयूल तैयार करें. सरकार के निर्देश पर कुल 13 प्वाइंट पर फोकस करें और इसे इसे प्राथमिकता के आधार पर करें.
जो बच्चे नामांकन के बाद स्कूल नहीं जा रहे हैं, उन्हें फिर से स्कूल भेजना है आदि. बैठक में डीडीसी गणेश कुमार, सिविल सर्जन सी श्रीवास्तव, जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश कुमार मांजी, समाज कल्याण पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
उपायुक्त आज जायेंगे पूर्वी टुंडी : उपायुक्त सोमवार को पूर्वी टुंडी जायेंगे. वहां वे पंचायत सचिवों के साथ बैठक करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें