28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहल्ला कमेटी के लिए धनबाद थाना में मंत्रणा

धनबाद : डीआइजी साकेत कुमार के निर्देशानुसार मुहल्ला कमेटी के गठन के लिए रविवार को धनबाद थाना में बैठक हुई. इसमें क्षेत्र के चेंबर के पदाधिकारी, पार्षद और पुलिस अधिकारी शामिल हुए. पुलिस की ओर से दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया. थाना प्रभारी अखिलेश्वर चौबे ने चेंबर अध्यक्ष को पुलिस […]

धनबाद : डीआइजी साकेत कुमार के निर्देशानुसार मुहल्ला कमेटी के गठन के लिए रविवार को धनबाद थाना में बैठक हुई. इसमें क्षेत्र के चेंबर के पदाधिकारी, पार्षद और पुलिस अधिकारी शामिल हुए. पुलिस की ओर से दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया. थाना प्रभारी अखिलेश्वर चौबे ने चेंबर अध्यक्ष को पुलिस बीट के पदाधिकारियों और जवानों का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया. कहा कि किसी तरह की घटना-दुर्घटना पर इन नंबरों पर तुरंत सूचना दें. धनबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीस पुलिस बीट हैं.

घटना होने पर इन पुलिस कर्मियों को करें फोन
बीट पदाधिकारी फोन नंबर क्षेत्र
माणिक चंद्र मुर्मू 9955942022 धैया मंडल बस्ती
आंनद खंडैत 9572348747 धीरेंद्रपुरम
कमलेश चौधरी 8987537751 राहरगोड़ा
रविंद्र कुमार 9470926163 कोरंगा बस्ती धैया
जगदीश उरांव 9798718187 नावाडीह
बलिराम रावत 9470356216 बारामुड़ी विशनपुर
श्रवण राम 9570109111 पार्क मार्केट
नंदलाल राम 9472751429 जेसी मल्लिक रोड
रामदेनी राम 9431247990 माडा कॉलोनी
प्रभुनाथ सिंह 7779997586 भिश्ती पाड़ा
धनंजय गुप्ता 9504362548 विनोद नगर
उपेन्द्र गिरि 9835348180 दामोदरपुर
विनोद कुजुर 8809921448 रणधीर वर्मा चौक
रामलखन यादव 8102027349 कंबाइंड बिल्डिंग
सूरज मुर्मू 8294061337 डीजीएमएस कॉलोनी
दशरथ सिंह 8002204486 हाउसिंग कॉलोनी
सुमन मिंज 7766003821 रांगाटांड़
इमानुएल सोरेन 9608480814 झारूडीह
शिवनंदन पावरिया 9608480814 सीएमआरआइ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें