24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी से सुधरेगी देश की आर्थिक स्थिति : डीपी

आइसीडब्ल्यूए धनबाद-सिंदरी चैप्टर का वार्षिक सम्मेलन धनबाद : बीसीसीएल के कार्मिक निदेशक बीके पांडा ने कहा है कि जीएसटी से देश की आर्थिक स्थिति सुधरेगी. व्यवसाय बढ़ेगा तथा राजस्व वसूली तेज होगी. रविवार को सामुदायिक केंद्र कोयला नगर में आइसीडब्ल्यूए धनबाद-सिंदरी चैप्टर के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए डीपी ने उक्त बातें कहीं. इससे […]

आइसीडब्ल्यूए धनबाद-सिंदरी चैप्टर का वार्षिक सम्मेलन

धनबाद : बीसीसीएल के कार्मिक निदेशक बीके पांडा ने कहा है कि जीएसटी से देश की आर्थिक स्थिति सुधरेगी. व्यवसाय बढ़ेगा तथा राजस्व वसूली तेज होगी.
रविवार को सामुदायिक केंद्र कोयला नगर में आइसीडब्ल्यूए धनबाद-सिंदरी चैप्टर के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए डीपी ने उक्त बातें कहीं. इससे पहले सम्मेलन का उदघाटन डीपी, निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर, आइसीएआइ के अध्यक्ष मानस कुमार ठाकुर, इआइआरसी के अध्यक्ष विवेकानंद मुखोपाध्याय, धनबाद सिन्दरी चैप्टर के अध्यक्ष डी भट्टाचार्या ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान संस्थान की वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी किया गया.
श्री पांडा ने अपने संबोधन कहा कि भारत में जीएसटी प्रणाली की भी शुरुआत से देश की आर्थिक उन्नति का पथ प्रशस्त होगा. इससे देश के कारोबार एवं वित्तीय संस्थानों को काफी लाभ होगा और साथ ही पूरे देश में जीएसटी के लागू होने से एकरूपता आयेगी.
आर्थिक क्रांति आयेगी : डीएफ
बीसीसीएल के निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर ने कहा कि जीएसटी के लागू होने से भारतीय अर्थव्यवस्था में एक नयी क्रांति आयेगी और अर्थव्यवस्था सुदृढ़ और सरल होगी. वैश्वीकरण के इस युग में पूरे देश में टैक्स नीति में एकरूपता होने से उद्योग एवं वित्तीय संस्थानों को कार्य करने में मदद मिलेगी. भुवनेश्वर से आए एसपी पांधी ने जीएसटी से संबंधित जानकारी दी तथा कहा कि यह जीएसटी एक्ट एक जुलाई, 2017 से लागू की जायेगी. इस अवसर पर कोलकाता से आये चिरंजीव दास ने भी जीएसटी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी एवं इससे होने वाले लाभ से उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया. कार्यक्रम को सफल बनाने में बीके पारूई, एस राय, आरबी राय, बीएम झा, पीके प्रसाद, राजेश सिन्हा, एमएन झा, एमके वर्मा का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें