21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरजी कार्ड पर खून लिया देने के दौरान पकड़ाया

धनबाद: पीएमसीएच में फरजी कार्ड पर खून लेकर मरीजों को खून बेचने वाला दलाल पकड़ा गया. वह कोलाकुसमा का संजय नामक युवक है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे मरीज को एक हजार रुपया में वह एक यूनिट ब्लड लाकर दे रहा था कि उसे पीएमसीएच के गार्ड ने […]

धनबाद: पीएमसीएच में फरजी कार्ड पर खून लेकर मरीजों को खून बेचने वाला दलाल पकड़ा गया. वह कोलाकुसमा का संजय नामक युवक है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे मरीज को एक हजार रुपया में वह एक यूनिट ब्लड लाकर दे रहा था कि उसे पीएमसीएच के गार्ड ने पकड़ लिया. उसके बाद उसकी जमकर धुनाई की गयी. बाद में उसे सरायढेला पुलिस के हवाले कर दिया गया. मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस के अनुसार अमन और पंकज के नाम का खुलासा हुआ है.

संजय के बयान पर दोनों की तलाश की जा रही है. संजय की गिरफ्तारी से स्पष्ट होता है कि पीएमसीएच में ब्लड बेचने वाला गिरोह काम कर रहा है. मामला दर्ज कर लिया गया है.

क्या है मामला : ऑर्थो वार्ड में इलाजरत पुटकी के शिवम पौरिया की कुछ दिनों पूर्व दुर्घटना में टांग टूट गयी थी. वह पीएमसीएच में भरती है. ऑपरेशन के लिए उसे खून की जरूरत है. इसलिए परिजन खून की तलाश कर रहे थे. परिजनों के अनुसार अमन नामक व्यक्ति ने एक हजार रुपये में बल्ड देने का सौदा किया. अमन के कहने पर कोलाकुसमा निवासी संजय फरजी कार्ड लेकर ब्लड बैंक गया. वहां से खून लेकर पीएमसीएच देने आया. इसी दौरान कतरास का अंकित राजगढ़िया भी पीएमसीएच में दूसरे मरीज को ब्लड देने आया. अंकित ने मरीज के परिजन के हाथ संजय का कार्ड देखा तो उसे नकली लगा. इस पर उन्होंने पूछ दिया तो उन्होंने संजय की तरफ इशारा किया. अंकित ने वहां मौजूद गार्ड को इसकी जानकारी दी. गार्ड ने संजय को मौके पर ही पकड़ कर धुनाई कर दी. उसके बाद संजय ने सारी बात बता दी. संजय ने बताया कि उसे अमन और पंकज ने ब्लड दिलवाने के लिए भेजा था. इसके लिए उसे 400 रुपये देने की बात कही थी.
अमन का नाम सुना हुआ है. पहले भी इस तरह के मामले में वह आया था. पीएमसीएच में ब्लड की कमी नहीं है. ब्लड की आवश्यकता हो तो सीधे ब्लड बैंक से संपर्क करें, ऐसे दलालों के चक्कर में न पड़े. दलालों पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी.
रंजन पांडेय, अधीक्षक, पीएमसीएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें