Advertisement
इलाज के अभाव में दो की मौत
धनबाद: सफाई कर्मी कोरंगा बुधवार को दिन में जमाडा कार्यालय से मोटरसाइिकल चलाकर गया, उस समय उसे बुखार भी था. देर शाम को उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गयी. वह 59 साल का था. उसकी पत्नी रासमनी देवी ने बताया कि उनलोगों को समय पर वेतन नहीं मिलने के कारण इलाज नहीं करा पा […]
धनबाद: सफाई कर्मी कोरंगा बुधवार को दिन में जमाडा कार्यालय से मोटरसाइिकल चलाकर गया, उस समय उसे बुखार भी था. देर शाम को उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गयी. वह 59 साल का था. उसकी पत्नी रासमनी देवी ने बताया कि उनलोगों को समय पर वेतन नहीं मिलने के कारण इलाज नहीं करा पा रहे थे. प्रेम बहादुर थापा की उम्र 57 साल थी. उसकी पत्नी पत्नी माया देवी ने भी बताया कि उनके पति हृदय रोग की बीमारी से ग्रसित थे. पैसे के अभाव में समुचित इलाज नहीं हो पा रहा था. इसलिए मौत हो गयी.
34 माह से वेतन बकाया : जमाडाकर्मियों का 34 माह से वेतन बकाया चल रहा है. पिछला वेतन दिसंबर में मिला था. उससे पहले छठ में मिला था. प्रबंधन की ओर से दोनों के परिजनों को 10-10 हजार रुपये श्राद्ध कर्म के लिए दिये गये. प्रबंधन पांच-पांच माह का वेतन भी एक-दो दिनों में देगा.
मन्नान ने की नगर विकास सचिव से बात : जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने नगर विकास सचिव से फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि माडा की अार्थिक तंगी के कारण लगभग हर माह एक कर्मी की मौत हो रही है. उन्होंने कहा कि या तो माडा के कर्मियों को कहीं और प्रतिनियुक्त करें या फिर जमाडा को सुदृढ़ करने की दिशा में कारगर कदम उठायें.
जमाडा ऑफिस में दी गयी श्रद्धांजलि : जमाडा एमडी शशिधर मंडल के कक्ष में शोकसभा हुई. उसमें दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. इधर, विभिन्न संस्थानों की यूनियनों की संयुक्त बैठक गुरुवार को अमरेंद्र नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई. उसमें भी मौन रखा गया. सभा में प्रबंधन के प्रति निंदा प्रस्ताव पेश किया गया. मौके पर एटक नेता प्रभात चौधरी, यूसीडब्ल्यूओ के विनोद मिश्रा, केके करण, एलआइसी डाक एवं अन्य संस्थान से मो जाकिर, राधारमण सिंह, राधेश्याम दुबे, मो असलम, प्रदीप पांडेय, राम प्रवेश शर्मा, अनावरुल खां आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement