28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में कुछ ही मिनटों के अंदर दुबले-पतले युवक ने बैंक से उड़ा लिया तीन लाख रुपये से भरा बैग

बरवाअड्डा: कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि सेल का तीन लाख रुपया बैंक में जमा करने आया था. बैग कुरसी में रख कर टोकन ले रहा था. इस दौरान पीछे मुड़कर देखा तो कुरसी में बैग नहीं था. एक युवक बैग लेकर बाहर निकल रहा है. कुछ समझ पाता तब-तक युवक फरार हो गया. एक […]

बरवाअड्डा: कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि सेल का तीन लाख रुपया बैंक में जमा करने आया था. बैग कुरसी में रख कर टोकन ले रहा था. इस दौरान पीछे मुड़कर देखा तो कुरसी में बैग नहीं था. एक युवक बैग लेकर बाहर निकल रहा है. कुछ समझ पाता तब-तक युवक फरार हो गया.
एक ही मिनट में घटना को दिया अंजाम : सूचना पर थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. युवक एक मिनट के अंदर ही काम को अंजाम देकर फरार हो गया. घटना को अंजाम इतनी चालाकी से दिया गया कि बैंक के सुरक्षाकर्मी से लेकर अन्य ग्राहकों को भी कुछ मालूम नहीं चला.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक पतला-दुबला युवक मोहन सिंह के पीछे-पीछे बैंक में प्रवेश किया और कुछ ही मिनटों के बाद बैंक से बैग लेकर बाहर इंतजार कर रहे एक अन्य युवक के साथ मोटरसाइकिल पर बैठ कर जीटी रोड की ओर भाग निकला. समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस हर चौक-चौराहे पर हर आने-जाने वालों की जांच कर रही है. इधर, बैंक स्टाफ एवं आम लोगों के बीच चर्चा है कि बैग में बताये गये रुपये से कई गुणा अधिक रुपये थे.

सीसीटीवी कैमरा खराब : जांच में पता चला कि बैंक के बाहर के सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं और चालू कैमरे की भी क्वालिटी खराब है. चालू कैमरे में धुंधली तसवीरें आ रही हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि घटना कर्मचारी की लापरवाही के कारण घटना घटी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जल्द ही अपराधी पकड़ा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें