बरवाअड्डा. पकड़े गये युवकों ने खोला राज, बिहार में नकली शराब बनाने को भेजा जा रहा था कच्चा माल
Advertisement
झरिया के गोदाम में छापा, संचालक भागा
बरवाअड्डा. पकड़े गये युवकों ने खोला राज, बिहार में नकली शराब बनाने को भेजा जा रहा था कच्चा माल बरवाअड्डा : बरवाअड्डा पुलिस ने गुप्त सूचना पर शनिवार की रात को जीटी रोड के जोड़ापीपल के समीप टाटा सफारी (जेएच 01 आर 6647) से भारी मात्रा में नकली शराब बनाने के सामान के साथ तीन […]
बरवाअड्डा : बरवाअड्डा पुलिस ने गुप्त सूचना पर शनिवार की रात को जीटी रोड के जोड़ापीपल के समीप टाटा सफारी (जेएच 01 आर 6647) से भारी मात्रा में नकली शराब बनाने के सामान के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झरिया से एक टाटा सफारी गाड़ी से नकली शराब बनाने के लिए स्प्रीट एवं केमिकल बिहार ले जाया जा रहा है. सूचना पर थाना प्रभारी दिनेश कुमार को टीम के साथ जीटी रोड पर तैनात किया गया. मौके पर वाहन में सवार मुकेश कुमार (36 वर्ष), भड़सर–पीरो जिला भोजपुर, रितेश कुमार (24 वर्ष) अकरूहा जिला भोजपुर एवं चालक प्रिंस कुमार (
19 वर्ष) तेलाड़, भोजपुर को गिरफ्तार किया है. बरवाअड्डा से गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने झरिया थाना क्षेत्र के राज ग्राउंड बाजार समिति निवासी शिवजी यादव के झरिया स्थित गोदाम में छापामारी की. पुलिस को देख शिवजी यादव भाग निकला. पुलिस ने शिवजी के गोदाम से ऑफिसर च्वाइस, ब्लू सुपेरियर, ग्रेन व्हीस्की कंपनी के 550 पीस नकली स्टीकर, रॉयल स्टेग कंपनी के 220 नकली स्टीकर, ओसी ब्लू शराब की बोतल के 100 पीस ढक्कन, इंपेरियल ब्लू कंपनी के 150 पीस खाली पैकेट बरामद किया है. एसपी ने बताया कि शिवजी यादव इस अवैध कारोबार का मुख्य सरगना है. उस पर कई आपराधिक मुकदमें चल रहे हैं. बरामद पाउच में झारखंड उत्पाद विभाग निर्माण स्थल दामकाड़ा बरवा धनबाद अंकित है. पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को रविवार को जेल भेज दिया है. मौके पर एसआइ योगेंद्र सिंह, शत्रुघ्न सिंह, अनि धीरज खलको आदि मौजूद थे.
वाहन से बरामद सामान
बरवाअड्डा में टाटा सफारी से आठ गैलेन में भरा 120 लीटर कच्चा स्प्रीट, शराब को कलर करनेवाला 600 ग्राम केमिकल, झारखंड उत्पाद विभाग लिखा हुआ खाली पाउच 12 किलोग्राम, रॉयल स्टेग ब्रांड शराब की बोतल का ढक्कन 100 पीस, इंपेरियल ब्लू ब्रांड शराब की बोतल का ढक्कन 100 पीस, रॉयल स्टेग ब्रांड शराब के खाली पैकेट 35 पीस, इंपेरियल ब्लू शराब के खाली पैकेट 35 पीस, विभिन्न कंपनियों के पांच पीस मोबाइल सहित भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के अंगरेजी शराबों के रेपर, रेपर चिपकाने वाला एक बोतल गम, सील ढक्कन एवं देशी शराब के तीन रोल पाउच आदि बरामद किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement