नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि तार बदलने के कारण मनईटांड़ क्षेत्र से जुड़े सिंफर, दामोदरपुर फीडर से जुड़े क्षेत्र मनईटांड़, बिनोद नगर, भूदा, पुराना बाजार में सुबह 11.30 से 3.50 तक और कुसुंडा, बस्ताकोला फीडर क्षेत्र के धनसार, ऐना इस्लामपुर, चांदमारी सहित कई क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से साढ़े पांच बजे तक सड़क चौड़ीकरण के लिए पोल लगाने के लिए शट डाउन लिया गया था.
इधर, हीरापुर और धैया सब स्टेशनों से जुड़े क्षेत्रों में दिन के एक बजे से चार बजे तक वन विभाग के द्वारा पेड़ों की कटाई के लिए शट डाउन लिया गया था. दूसरी हीरापुर आेर धैया के उपभोक्ताओं ने बताया कि तीन घंटे के अलावा भी सुबह में साढ़े नौ बजे से एक घंटे के लिए और शाम के सवा पांच बजे बिजली कटी रही. श्री कुमार ने बताया कि लोकल फॉल्ट के कारण बिजली कटी होगी.