Advertisement
रामधीर की पुत्रवधू ने यूपी में किया नामांकन
धनबाद: सुरेश सिंह हत्याकांड में फरार शशि सिंह की पत्नी व सजायाफ्ता रामधीर सिंह की पुत्रवधू आसनी सिंह ने उत्तर प्रदेश के बैरिया विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सोमवार को नामांकन किया. नामांकन के दौरान सिंह मैंशन समर्थक इंद्रजीत सिंह, प्रशांत सिंह सहित कई समर्थक मौजूद थे. आसनी सिंह बलिया जिला […]
धनबाद: सुरेश सिंह हत्याकांड में फरार शशि सिंह की पत्नी व सजायाफ्ता रामधीर सिंह की पुत्रवधू आसनी सिंह ने उत्तर प्रदेश के बैरिया विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सोमवार को नामांकन किया. नामांकन के दौरान सिंह मैंशन समर्थक इंद्रजीत सिंह, प्रशांत सिंह सहित कई समर्थक मौजूद थे. आसनी सिंह बलिया जिला परिषद् की सदस्य भी हैं. यूपी चुनाव की घोषणा के साथ रामधीर सिंह बैरिया से अपनी पुत्रवधू को चुनाव लड़ाना चाहते थे. बसपा व सपा से टिकट के लिए जोरदार लॉबिंग की, लेकिन सफलता नहीं मिली.
लिहाजा रामधीर सिंह ने पुत्रवधू आसनी सिंह को निर्दलीय चुनाव लड़ाने का फैसला किया. आसनी सिंह को अपने ससुर रामधीर सिंह के बड़े भाई पूर्व विधायक विक्रमा सिंह का भी समर्थन है. विक्रमा सिंह भाजपा के टिकट के लिए लॉबिंग कर रहे थे, लेकिन उन्हें भाजपा से टिकट नहीं मिला. लिहाजा आसनी सिंह को विजयी बनाने रे के लिए पूर्व विधायक विक्रमा सिंह भी खुलकर प्रचार-प्रसार करेंगे. हालांकि झरिया विधायक संजीव सिंह पार्टी के अनुशासन के कारण आसनी सिंह के पक्ष में प्रचार-प्रसार नहीं कर पायेंगे.
सजा मिलने के बाद से रामधीर भी हैं फरार
आसनी सिंह बहुचर्चित कांग्रेसी नेता सुरेश सिंह हत्याकांड में नामजद शशि सिंह की पत्नी एवं पूर्व मेयर इंदु देवी एवं बलिया के पूर्व जिला परिषद् अध्यक्ष रामधीर सिंह की पुत्रवधू हैं. सुरेश सिंह हत्याकांड में शशि सिंह कई सालों से फरार चल रहे हैं. जबकि विनोद सिंह हत्याकांड में सजा होने के बाद पूर्व जिला परिषद् अध्यक्ष रामधीर सिंह भी फरार चल रहे हैं. धनबाद पुलिस दोनों को पकड़ पाने में असफल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement