इसके तहत कर्मियों का आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पीपीओ नंबर व अंगूठा लगवाया जा रहा है, ताकि पेंशनधारियों को जीवन प्रमाण पत्र देने के लिए कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े.
जानकारी के अनुसार जीवन प्रमाण पत्र के लिए दस हजार पेंशनधारियों ने अपना बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन कराया. सीएमपीएफ में पेंशनधारियों की कुल संख्या करीब 4 लाख 71 हजार है. इनमें से 90 हजार पेंशनधारी धनबाद से जुड़े हैं. सीएमपीएफ प्रबंधन ने सभी पेंशनधारियों की आधार सीडिंग व बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करने को लेकर 31 मार्च तक लक्ष्य निर्धारित किया है.