17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक का खास आदमी बता किया थाना में हंगामा

धनसार पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में एक को जेल भेजा डीएसपी ने भेजा थानेदार को धनसार : धनसार पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में दिनेश अग्रवाल को जेल भेज दिया, जबकि भाई राजेश अग्रवाल को पीआर बांड पर छोड़ दिया. गिरफ्तारी के सवाल पर पकड़े गये लोगों के एक शुभचिंतक ने शनिवार को धनसार […]

धनसार पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में एक को जेल भेजा

डीएसपी ने भेजा थानेदार को
धनसार : धनसार पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में दिनेश अग्रवाल को जेल भेज दिया, जबकि भाई राजेश अग्रवाल को पीआर बांड पर छोड़ दिया. गिरफ्तारी के सवाल पर पकड़े गये लोगों के एक शुभचिंतक ने शनिवार को धनसार थाना में खुद को बेरमो विधायक का खास आदमी बता हंगामा खड़ा कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह मामला शांत किया. विदित हो कि धनसार निवासी चंदन अग्रवाल ने सरायढेला हर्ष विहार कॉलोनी निवासी दिनेश अग्रवाल, उनकी पत्नी अंजु अग्रवाल, भाई राजेश अग्रवाल व प्रमोद अग्रवाल के खिलाफ धनसार थाना में कांड संख्या 18/17 के तहत जनवरी 2017 में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था.
चंदन का आरोप था कि मई 2016 में पुराना बाजार जेजे कॉम्प्लेक्स में फ्लैट को उक्त लोगों ने अपना बताकर खरीदने को कहा. इस एवज में 40 लाख अग्रिम भी दिनेश अग्रवाल को दिया गया. जब रजिस्ट्री करने को कहा तो टाल-मटोल करने लगे. जब पता किया तो जानकारी मिली कि यह कॉम्प्लेक्स इनलोगों का नहीं है. शुक्रवार की रात सरायढेला से राजेश अग्रवाल व दिनेश अग्रवाल को हिरासत में लेकर धनसार थाना लाया गया.
.और दारोगा ने माफी मांगी : दोनों को पकड़े जाने पर एक सज्जन ने यह कहकर थाना में हंगामा किया कि दोनों को बिना नोटिस के कैसे पकड़ा गया. वह बेरमो विधायक का खास आदमी है. उसने डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) से भी फोन पर बात की. पकड़ कर लाने वाले दारोगा बी उरांव की काफी फजीहत की. अंतत: दारोगा ने माफी मांग कर पिंड छुड़ाया. इधर डीएसपी डीएन बंका के निर्देश पर धनसार थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता पहुंचे और उस सज्जन को शांत किया. उन्होंने एक को जेल भेजा और दूसरे को पीआर बांड पर छोड़ दिया. थाना में सीसीटीवी कैमरा लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें