बीमा का दो प्रीमियम 22 हजार छह सौ (11 हजार तीन सौ कर दो बार) रुपये भुगतान किया. बीमा कंपनी वर्ष 2014 में बंद हो गयी. गत 23 जनवरी को एक कॉल आयी और कहा गया कि केवीसीएल दूसरी बीमा कंपनी में मर्ज कर गयी है. पुरानी पॉलिसी पर 88 हजार रुपये भुगतान देंगे. फोन करने वालों ने बैंक खाता का नंबर देकर फाइल चार्ज के नाम पर 1756, पीआरएसएल के नाम पर 12282, आइटीआर चार्ज व सिक्युरिटी मनी के लिए 18, 450 रुपये व 18, 450 रुपये मांगा, जिसे जमा कराया गया.
Advertisement
बीमा के नाम पर आइआइटी छात्र से 67 हजार की ठगी
धनबाद. आइआइटी (आइएसएम) धनबाद के छात्र से बीमा कंपनी का स्टाफ बन कर 67 हजार छह सौ 45 रुपये की ठगी कर ली गयी है. छात्र ने रोहित वंशीवाल ने धनबाद थाना में इस संबंध में शिकायत की है. रोहित टोपाज हॉस्टल में रहता है और चौथे सेमेस्टर का छात्र है. रोहित ने वर्ष 2010 […]
धनबाद. आइआइटी (आइएसएम) धनबाद के छात्र से बीमा कंपनी का स्टाफ बन कर 67 हजार छह सौ 45 रुपये की ठगी कर ली गयी है. छात्र ने रोहित वंशीवाल ने धनबाद थाना में इस संबंध में शिकायत की है. रोहित टोपाज हॉस्टल में रहता है और चौथे सेमेस्टर का छात्र है. रोहित ने वर्ष 2010 में केवीसीएल से ऑन लाइन बीमा कराया था.
मेस के कूक के खाते से 6300 निकासी : आइआइटी मेस में कार्यरत कूक विशाल दास व राजेश दास के खाते से क्रमश: 2800 व 3500 रुपये निकासी कर ली गयी है. कूक को न फोन आया था और न ही बैंक में निकासी के लिए कोई बिथड्राल फार्म ही भरा था. दोनों की सैलरी का पैसा था. पेटीएम के माध्यम से खाते से राशि से खरीदारी की गयी है. दोनों ने धनबाद थाने में केस दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement