Advertisement
फूड टेक्नोलॉजी ब्रांच व केमिकल की होगी पढ़ाई
धनबाद : राजकीय पॉलिटेक्निक भागा में अगले सत्र से दो और ब्रांच की पढ़ाई शुरू होगी. यह हो जाने के बाद इस संस्थान में कुल पांच ब्रांच की पढ़ाई हो सकेगी. दोनों नये ब्रांच फूड टेक्नोलॉजी व केमिकल होंगे. इसमें फूड टेक्नोलॉजी वर्षों से स्वीकृत है. इन ब्रांचों के लिए एआइसीटीइ की स्वीकृति की भी […]
धनबाद : राजकीय पॉलिटेक्निक भागा में अगले सत्र से दो और ब्रांच की पढ़ाई शुरू होगी. यह हो जाने के बाद इस संस्थान में कुल पांच ब्रांच की पढ़ाई हो सकेगी. दोनों नये ब्रांच फूड टेक्नोलॉजी व केमिकल होंगे. इसमें फूड टेक्नोलॉजी वर्षों से स्वीकृत है. इन ब्रांचों के लिए एआइसीटीइ की स्वीकृति की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि वह पहले से स्वीकृत है. दोनों ब्रांच के लिए 60-60 सीटें होंगी. मौजूदा दौर में उक्त दोनों ब्रांचों में बेहतर स्कोप हैं. यह जानकारी प्रभारी प्राचार्य डॉ. एसपी यादव ने दी. उन्होंने बताया कि नये ब्रांच खुलने के बाद सीटों की संख्या 180 से बढ़ कर 300 हो जायेगी.
अभी कौन-कौन से ब्रांच : अभी संस्थान में माइनिंग, मैकेनिकल और सिविल ब्रांच की पढ़ाई हो रही है. तीनों में 60-60 सीटें हैं.
पहले भी था फूड टेक्नोलॉजी ब्रांच : जब संस्थान पुराने भवन भागा में संचालित था, उस समय वहां फूड टेक्नोलॉजी ब्रांच का संचालन हुआ भी था, लेकिन मैन पावर संसाधन के अभाव में उक्त ब्रांच बंद हो गया था.
अभी भी पर्याप्त मैन पावर नहीं
संस्थान के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एसपी यादव ने बताया कि दोनों नये ब्रांचों फूड टेक्नोलॉजी आैर केमिकल के लिए अभी भी संस्थान के पास पर्याप्त मैन पावर नहीं है. हालांकि यह बड़ा फैक्टर नहीं है. इसके बिना भी ब्रांचों का संचालन हो सकता है, क्योंकि अभी भी कई ब्रांचों में स्थायी मैन पावर उपलब्ध नहीं है, उनका संचालन पार्ट टाइम शिक्षक की सहायता से हो रहा है. अब आधारभूत संरचना का संकट भी नहीं रहा, क्योंकि अब संस्थान बीआइटी सिंदरी परिसर स्थित नये भवन में संचालित हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement