13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभावि की टीम करेगी बीएड कॉलेजों का निरीक्षण

धनबाद. विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग की दो टीमें अलग-अलग जिलों में 12 फरवरी से तमाम बीएड कॉलेजों का संबद्धता को लेकर निरीक्षण करेंगी. नेतृत्व विवि के डीएसडब्ल्यू राजेश प्रसाद और डीन एकेडमी सह जीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. पी शेखर करेंगे. राज्य सरकार के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने विभावि से 10 मार्च से पहले […]

धनबाद. विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग की दो टीमें अलग-अलग जिलों में 12 फरवरी से तमाम बीएड कॉलेजों का संबद्धता को लेकर निरीक्षण करेंगी. नेतृत्व विवि के डीएसडब्ल्यू राजेश प्रसाद और डीन एकेडमी सह जीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. पी शेखर करेंगे. राज्य सरकार के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने विभावि से 10 मार्च से पहले रिपोर्ट मांगी है कि किन-किन बीएड कॉलेजों को अस्थायी संबद्धता प्रदान करनी है. राज्य मानव संसाधन विभाग के पत्र के आलोक में विभावि ने उपरोक्त दोनों अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है. यह जानकारी डीन एकेडमी प्रो. पी शेखर ने दी है.

बताया कि प्रत्येक टीम दो या तीन सदस्यीय होगी. दस दिनों के अंदर जांच पूरी कर ली जायेगी. एनसीटीइ की गाइड लाइन पर यह देखा जायेगा कि उस केंद्र के पास आवश्यक आधारभूत संरचना, संसाधन व मैन पावर हैं या नहीं. यदि हैं तो कोई विवाद या कोर्ट में केस तो नहीं है.

कितने बीएड कॉलेजों का निरीक्षण : प्रो. शेखर के अनुसार उनके नेतृत्व में टीम को धनबाद, बोकारो व गिरिडीह जिला अंतर्गत 22 बीएड केंद्रों का तथा डीएसडब्ल्यू राजेश प्रसाद के नेतृत्व में टीम को रामगढ़, हजारीबाग जिला अंतर्गत 26 केंद्रों का निरीक्षण करना है. विभावि अंतर्गत कुल 50 बीएड केंद्र हैं. इनमें दो स्थायी संबद्धता प्राप्त कॉलेज अल इकरा बीएड कॉलेज गोविंदपुर व अल हबीब बीएड कॉलेज बोकारो शामिल है. इनका निरीक्षण नहीं होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें