21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 तक खाली करें रेलवे की जमीन

बोकारो थर्मल. रेलवे लाइन दोहरीकरण का मामला, डीआरएम ने किया निरीक्षण, कहा धनबाद डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने मंगलवार को गोमो-बरकाकाना रेलखंड अंतर्गत बोकारो थर्मल, बेरमो, जारंगडीह, भंडारीदह व गोमिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों रेलवे अधिकारियों को कई निर्देश दिये. बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण व रेलवे […]

बोकारो थर्मल. रेलवे लाइन दोहरीकरण का मामला, डीआरएम ने किया निरीक्षण, कहा

धनबाद डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने मंगलवार को गोमो-बरकाकाना रेलखंड अंतर्गत बोकारो थर्मल, बेरमो, जारंगडीह, भंडारीदह व गोमिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों रेलवे अधिकारियों को कई निर्देश दिये.
बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण व रेलवे लाइन दोहरीकरण को लेकर धनबाद डीआएम मनोज कृष्ण अखौरी ने मंगलवार को स्टेशन का निरीक्षण किया. डीआरएम के साथ सीनियर डीओएम (प्लांनिग) राकेश रोशन, सीनियर डीइइजी भारद्वाज, सीनियर डीएसटी अजीत कुमार तथा एसआरपी के सीनियर कंमाडेट शशिकांत झा आदि शामिल थे. इस दौरान जिप सदस्य भरत यादव, भाकपा के सचिव ब्रजकिशोर सिंह, मो शाहजहां,
जानकी महतो, मोतीलाल महतो, असीम तिवारी आदि ने डीआरएम से मिलकर बोकारो थर्मल में रेलवे की जमीन पर घर बनाकर वर्षों से रह रहे लोगों को हटाने से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया. डीआरएम ने कहा कि रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर रहने वाले लोग 10 फरवरी तक अतिक्रमण लटा लें. इस पर जिप सदस्य व नेताओं ने डीआरएम से कुछ दिनों की मोहलत देने का आग्रह किया ताकि प्रभावित लोग वैकल्पिक व्यवस्था कर सके. भरत यादव ने डीआरएम से कहा कि सांसद रवीद्र कुमार पांडेय व भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने बोकारो उपायुक्त व बेरमो एसडीएम से बात कर प्रभावित के पुनर्वास को लेकर प्रयासरत हैं.
डीआरएम श्री अखौरी ने कहा कि अगर जिला प्रशासन लिखित दे कि फरवरी माह के अंदर प्रभावितों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर दिया जायेगा तो रेलवे 28 फरवरी तक मोहलत देने को तैयार है. उन्होंने कहा कि रेलवे की जमीन से 28 फरवरी तक हर हाल में खाली करना होगा. उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्य के दौरान मैटेरियल गिराने एवं रखने के लिए जगह चाहिए इसलिए अतिक्रमण हटाना जरूरी है. मौके पर किशोर ठाकुर, दशरथ यादव, संजय ठाकुर, सुबोध पांडेय, दिलीप राम, सर्वजीत नायर सहित कई मौजूद थे.
प्रभावितों को 28 तक मिली मोहलत, रेलवे ने 10 फरवरी तक जमीन खाली करने का दिया था नोटिस
2000 परिवार होंगे प्रभावित
बोकारो थर्मल में रेलवे स्टेशन विस्तारीकरण व रेलवे लाइन दोहरीकरण से दो हजार परिवार प्रभावित होंगे. सैकड़ों झोपड़ी व दुकानों को हटाना पड़ेगा. बोकारो थर्मल में रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर सैकड़ों परिवार 50-60 साल से बिरसा नगर, सुभाष नगर, रेलवे गेट, प्लांट गेट, सिक्स यूनिट, राजाबाजार नीचे टोला तथा कैंप एरिया में घर, दुकान एवं झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं. ये लोग मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे हैं. रेलवे ने कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर 10 फरवरी तक जमीन खाली करने का आदेश दिया था.
जांच का दिया आश्वासन
भाकपा नेता ब्रजकिशोर सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को डीआरएम से मिल कर बोकारो थर्मल में कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस का ठहराव सहित अन्य मांगों को लेकर बात की़ डीआरएम ने कहा कि ट्रेन ठहराव मामले की जांच की जायेगी. उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन विस्तारीकरण होगा तो अन्य मांगें स्वत: पूरी हो जाएगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें