बुधवार से हार्ट से संंबंधित इलाज शुरू, छह मरीजों की होगी एंजियोग्राफी
Advertisement
एशियन जालान में कैथ लैब का उद्घाटन आज
बुधवार से हार्ट से संंबंधित इलाज शुरू, छह मरीजों की होगी एंजियोग्राफी धनबाद : बरटांड़ स्थित एशियन द्वारिका दास जालान सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल में बुधवार को कैथ लैब का उद्घाटन किया जायेगा. मौके पर आधा दर्जन लोगों की एंजियोग्राफी मात्र तीन हजार रुपये में की जायेगी. दिल्ली से आये डीएम कार्डियोलॉजिस्ट डॉ सुब्रतो अखौरी ह्दय […]
धनबाद : बरटांड़ स्थित एशियन द्वारिका दास जालान सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल में बुधवार को कैथ लैब का उद्घाटन किया जायेगा. मौके पर आधा दर्जन लोगों की एंजियोग्राफी मात्र तीन हजार रुपये में की जायेगी. दिल्ली से आये डीएम कार्डियोलॉजिस्ट डॉ सुब्रतो अखौरी ह्दय रोग व इससे संबंधित जानकारी देंगे और मरीजों की एंजियोग्राफी करेंगे. कैथ लैब में अत्याधुनिक मशीनें व उपकरण लगाये गये हैं. एशियन के राजीव रंजन ने बताया कि मरीज यहां हृदय रोग से संबंधित तमाम इलाज करा सकते हैं. इसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम यहां रहेगी.
धनबाद में पहला कैथ लैब : धनबाद में हार्ट के मरीजों को इलाज के लिए बाहर का रूख करना पड़ता है. रोज काफी संख्या में लोग इलाज कराने वेल्लोर, दिल्ली, कोलकाता आदि जाते हैं. सबसे ज्यादा परेशानी हार्ट के मरीजों को होती है. गोल्डन आॅवर (हार्ट अटैक) में समय पर विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं मिलने पर कई मरीज दम तोड़ देते हैं. अब कैथ लैब खुलने से मरीजों को राहत मिलेगी. इधर असर्फी अस्पताल में कैथ लैब जल्द खुलने वाला है. पीएमसीएच में भी कैथ लैब बन रहा है. सरकार ने यहां भी कैथ लैब खोलने की घोषणा की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement