23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच : घोटाले की शिकायत पर जांच को पहुंचीं स्वास्थ्य निदेशक

छह घंटे रहीं डॉ मंजू झा, महत्वपूर्ण कागजात साथ ले गयीं एसएसएलएनटी अस्पताल का भी किया निरीक्षण धनबाद : पीएमसीएच में करोड़ों रुपये के घोटाले की शिकायत पर सोमवार को स्वास्थ्य निदेशक डॉ मंजू झा ने पीएमसीएच पहुंच कर मामले की जांच की. वह लगभग छह घंटे तक यहां रही. टेंडर व खरीदारी से संबंधित […]

छह घंटे रहीं डॉ मंजू झा, महत्वपूर्ण कागजात साथ ले गयीं

एसएसएलएनटी अस्पताल का भी किया निरीक्षण
धनबाद : पीएमसीएच में करोड़ों रुपये के घोटाले की शिकायत पर सोमवार को स्वास्थ्य निदेशक डॉ मंजू झा ने पीएमसीएच पहुंच कर मामले की जांच की. वह लगभग छह घंटे तक यहां रही. टेंडर व खरीदारी से संबंधित कागजात अपने साथ ले गयीं. इस दौरान उन्होंने पीएमसीएच के पदाधिकारियों से कई जानकारी ली. सुबह ग्यारह बजे निदेशक पीएमसीएच पहुंची. शाम साढ़े चार बजे तक यहां रही. इसके बाद उन्होंने टेलीफोन रोड स्थित एसएसएलएनटी अस्पताल जाकर निरीक्षण किया. नया बाजार निवासी मो. अरशद आलम उर्फ बबला ने मुख्यमंत्री जन शिकायत कोषांग के माध्यम से घोटाले की शिकायत की थी.
शिकायत के आलोक में सरकार ने स्वास्थ्य निदेशक को पीएमसीएच भेजा.
करोड़ों की बंदरबांट का आरोप : शिकायत में कहा गया था कि वित्तीय वर्ष 2014 से 2016 के बीच मेडिकल कॉलेज से करोड़ों रुपये की खरीदारी की गयी थी. सबसे अधिक घपला अपग्रेडेशन व पीजी की पढ़ाई शुरू करने के नाम पर किया गया. इस दौरान मेडिसिन विभाग, स्त्री व प्रसूति रोग, सर्जरी, एनेस्थेसिया आदि वार्ड का अपग्रेडेशन किया गया था. इसके लिए लगभग 2-2 करोड़ रुपये सरकार ने दिये थे. लेकिन कई वार्ड बनाये ही नहीं गये. वहीं बिना टेक्निशियन के ही कई उपकरण खरीदे गये. कमीशन के लालच में बाजार मूल्य से अधिक दाम पर बेड खरीदे गये. इसके साथ इमरजेंसी में करोड़ों रुपये के सामान खरीदे गये. सेंट्रल रजिस्ट्रेशन में भी घोटाला हुआ.
आउटसोर्सिंग के नाम पर घोटाला
: शिकायत में कहा गया कि पीएमसीएच में आउटसोर्सिंग के नाम पर घोटाले हो रहे हैं. यहां जीतने कर्मियों को काम पर दिखाया जाता है, उतने हैं ही नहीं. कई कर्मचारियों का फरजी नाम लिखकर आउटसोर्सिंग एजेंसी पैसे उठा रही है. वहीं कई ऐसे कर्मी भी हैं, जो बैठकर ही वेतन ले रहे हैं. इसमें अधिकारी से लेकर कर्मचारी भी संलिप्त हैं.
अफरा-तफरी का मौहाल : निदेशक सबसे पहले अधीक्षक डाॅ आरके पांडेय के कार्यालय पहुंची. अधीक्षक ने बताया कि खरीदारी का तमाम मामला मेडिकल काॅलेज से संबंधित है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार छुट्टी पर थे. इसके बाद काॅलेज से टेंडर से संबंधित तमाम कागजात मंगाये गये. निदेशक ने टेक्निकल बीड, फाइनेंशियल बीड आदि कागजात भी देखे. आउटसोर्सिंग कर्मियों से संबंधित कागजात भी उन्होंने लिया. इस दौरान कॉलेज से लेकर अस्पताल तक कर्मचारियों में अफरा-तफरी रही.
एसएसएलएनटी का निरीक्षण, जल्द होगी बहाली
पीएमसीएच के बाद निदेशक एसएसएलएनटी अस्पताल पहुंची. यहां अधीक्षक जीतेश रंजन से चिकित्सकों व डॉक्टरों से संबंधित जानकारी ली. निदेशक ने कहा कि अस्पताल के लिए सरकार ने पद सृजित कर दिया है. बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. मेडिकल कॉलेज के क्रय समिति से यहां के सामानों की खरीदारी करने की बात कही. निदेशक ने यहां 24 घंटे गार्ड की तैनाती की बात की.
घोटाले की शिकायत पर जांच करने आयी थी. टेंडर व आउटसोर्सिंग से संबंधित तमाम कागजात साथ ले जा रही हूं. जांच के बाद रिपोर्ट सरकार को सौंपी जायेगी. एसएसएलएनटी को खोलने को लेकर सरकार गंभीर है.
डॉ मंजू झा, स्वास्थ्य निदेशक, रांची.
मामला मेरे कार्यकाल का नहीं है. शिकायत से संबंधित तमाम मामले कॉलेज से हैं. कॉलेज ने आवश्यक कागजात दिये हैं.
डॉ आरके पांडेय, अधीक्षक, पीएमसीएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें