धनबाद : पीएमसीएच में उपकरण व अपग्रेडेशन के नाम पर राशि की बंदरबांट की बात होती रही है. इसकी एक बानगी मेडिसिन विभाग में किडनी व स्ट्रोक वार्ड है. वर्ष 2014-15 में पीएमसीएच प्रबंधन ने यहां किडनी मरीजों को लिए अलग वार्ड बनाया. पदाधिकारियों ने बकायदा उद्घाटन करके इसकी शुरुआत की. वार्ड बनाने का काम कोलकाता की एक बड़ी कंपनी को मिला. कंपनी पर वार्ड के लिए लगभग 15 लाख रुपये खर्च किये गये. इसके लिए मेडिसिन वार्ड में बोर्ड लगाया गया.
आज भी बोर्ड वार्ड में लगा है. लेकिन इसे मरीज से लेकर कर्मी भी ढूंढ रहे हैं कि आखिर वार्ड कहां है. फिलहाल इस वार्ड में प्वायजनिंग (जहर खाने) के मरीज भरती किये जा रहे हैं.