रंजय हत्याकांड. स्कैच के आधार पर दूसरे शूटर का फोटो मिला
Advertisement
रघुकुल का करीबी झरिया का गुड्डू पुलिस गिरफ्त में
रंजय हत्याकांड. स्कैच के आधार पर दूसरे शूटर का फोटो मिला झरिया विधायक संजीव सिंह के खासमखास राजीव रंजन सिंह उर्फ रंजय सिंह की हत्या के नौवें दिन पुलिस ने रघुकुल के करीबी झरिया निवासी निखिलेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को उठाया है. धनबाद : सोमवार की रात झरिया स्थित आवास से गुड्डू को पकड़ा […]
झरिया विधायक संजीव सिंह के खासमखास राजीव रंजन सिंह उर्फ रंजय सिंह की हत्या के नौवें दिन पुलिस ने रघुकुल के करीबी झरिया निवासी निखिलेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को उठाया है.
धनबाद : सोमवार की रात झरिया स्थित आवास से गुड्डू को पकड़ा गया. गुड्डू ने पुलिस से भिड़ने की कोशिश की तो डंडे भी लगे. हालांकि पुलिस अधिकारी किसी तरह की मारपीट व विवाद से इनकार कर रहे हैं. पुलिस ने मामा के साथ हत्या में शामिल दूसरे शूटर का फोटो जुगाड़ किया है. फोटो स्कैच से मिलता-जुलता है. वह झरिया का ही रहने वाला है, जो फिलहाल भूमिगत है.
मामा की गिरफ्तारी को बेचैन पुलिस : गुड्डू के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. पुलिस के साथ भिड़ंत में वह जेल की हवा भी खा चुका है. गुड्डू को रघुकुल का खासमखास बताया जाता है.
पुलिस गुड्डू से नंद कुमार सिंह उर्फ रूना सिंह उर्फ बबलू सिंह उर्फ मामा व उसके शार्गिदों का राज जानने की कोशिश में है. झरिया से गुड्डू को देर रात धनबाद लाया गया है. रंजय हत्याकांड के खुलासे में लगी पुलिस टीम गुड्डू से पूछताछ कर रही है. मसलन-मामा रघुकुल व धैया में क्या करता था? धनबाद में वह घराने का कौन-कौन से काम देखता था? मामा के पास कितने मोबाइल हैं? मामा ने कब कहां-कहां अपराध किया है? मामा भागकर कहां जा सकता है? रंजय की हत्या के बाद मामा किन लोगों के संपर्क में था? मामा के साथ बाइक पर कौन युवक घूमता था? धनबाद में मामा का रघुकुल व धैया के अलावा कहां-कहां ठिकाना है? अवैध हथियार कहां हो सकता है? विनोद तिवारी भागकर कहां जा सकता है? मामा के मोबाइल से संपर्क करने वाले अन्य लोगों की खोज में भी पुलिस जुटी है.
मामा से संपर्क रखनेवालों की बनी है लिस्ट
पुलिस छानबीन में पता चला है कि मामा बालू कारोबार देखने वाले कुछ युवकों के संपर्क में रहता था. मामा हाल के दिनों में फाइनेंसर का किस्त नहीं चुकाने वाले वाहनों को खींचने वाले एजेंटों से काफी करीब था. गोविंदपुर व झरिया के ऐसे युवकों के संपर्क में वह था. पुलिस ने गोविंदपुर में निजी फाइनेंस कंपनी की एजेंटी करने वाले एक युवक को भी उठाया है. बालू कारोबार से जुड़े राजेश को पूछताछ कर पुलिस ने सोमवार की शाम को छोड़ दिया है. पुलिस ने मामा से मोबाइल पर संपर्क रखने वाले युवकों को लिस्ट बनायी है. उसी आधार पर बारी-बारी से दबिश देकर सबको थाना लाया जा रहा है. अभी तक आधा दर्जन रघुकुल से जुड़े उन युवकों से पूछताछ की जा चुकी है जो मामा से मोबाइल पर संपर्करत रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement