Advertisement
बीसीसीएल में कम होगी सीआइएसएफ की संख्या
मनोहर कुमार धनबाद : बीसीसीएल प्रबंधन ने कंपनी की सुरक्षा में लगे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवानों की संख्या में कटौती कर सुरक्षा में होने वाले खर्च को कम करने का मन बना लिया है. कंपनी प्रबंधन ने इस दिशा में काम करना भी शुरू कर दिया है. बताते है कि बीसीसीएल के […]
मनोहर कुमार
धनबाद : बीसीसीएल प्रबंधन ने कंपनी की सुरक्षा में लगे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवानों की संख्या में कटौती कर सुरक्षा में होने वाले खर्च को कम करने का मन बना लिया है. कंपनी प्रबंधन ने इस दिशा में काम करना भी शुरू कर दिया है.
बताते है कि बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह कंपनी की सुरक्षा-व्यवस्था को दुरुस्त करने व अतिरिक्त मैनपावर के सही इस्तेमाल पर जोर दे रहे है. साथ ही अतिरिक्त खर्च में कटौती कैसे की जा सके इस पर भी जोर दे रहे हैं. इसी दिशा में पहल करते हुए सीआइएसएफ बलों की संख्या में कटौती कर उनका कार्य कंपनी के अतिरिक्त विभागीय कर्मचारियों से कराने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए विभागीय कर्मियों को बकायदा सुरक्षा गार्ड की ट्रेनिंग दे कर विशेष रूप से तैयार किया जायेगा.
800 विभागीय कर्मचारी बनेंगे सुरक्षा गार्ड
वर्तमान समय में बीसीसीएल की सुरक्षा में 3174 सीआइएसएफ बल के सदस्य लगे हुए हैं, जिसे कम कर विभागीय कर्मचारियों को कंपनी की सुरक्षा में लगाया जायेगा. इसके लिए 800 विभागीय कर्मचारियों को सुरक्षा गार्ड की ट्रेनिंग देकर सुरक्षा में तैनात किया जायेगा. इसके लिए जल्द ही विभागीय आदेश जारी किया जायेगा.
क्या होगा लाभ
कंपनी प्रबंधन के इस फैसले से कंपनी के अतिरिक्त मैनपावर का सही इस्तेमाल हो सकेगा. साथ ही सुरक्षा में लगे सीआइएसएफ बल की संख्या में कटौती से वेतन मद में होने वाले खर्च में कमी आयेगी.
सुरक्षा में प्रतिवर्ष 201.36 करोड़ रुपये खर्च
बीसीसीएल अपने औद्योगिक सुरक्षा में सालाना करीब 201.36 करोड़ रुपये खर्च करता है. कंपनी के औद्योगिक सुरक्षा में 3174 बल सदस्य व सीआइएसएफ के अधिकारी लगे हुए हैं, जिनके वेतन मद में प्रतिमाह औसतन 16.78 करोड़ रुपये का भुगतान बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा सीआइएसएफ को किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement