Advertisement
बैंड पार्टी पर चढ़ी कार, छह घायल
जगजीवन नगर पार्क के समीप की घटना, दो की हालत गंभीर धनबाद : जगजीवन नगर पार्क के समीप रविवार देर शाम एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार शादी वाले घर में घुस गयी. घटना में बैंड पार्टी के छह लोग घायल हो गये. दो की हालत गंभीर है. यहां रहनेवाले दिनेश मेहता ने बताया कि रविवार […]
जगजीवन नगर पार्क के समीप की घटना, दो की हालत गंभीर
धनबाद : जगजीवन नगर पार्क के समीप रविवार देर शाम एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार शादी वाले घर में घुस गयी. घटना में बैंड पार्टी के छह लोग घायल हो गये. दो की हालत गंभीर है. यहां रहनेवाले दिनेश मेहता ने बताया कि रविवार को उनके बेटे दीपक मेहता की बरात निकलनी थी. घर के बाहर सरायढेला सुगियाडीह के न्यू सुहागन बैंड पार्टी के लोग खड़े थे. दिनेश मेहता भी पास ही खड़े थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जगजीवन नगर निवासी एस टोप्पो अपनी कार लेकर जा रहे थे.
श्री मेहता के घर के पास आते ही अचानक उनकी गाड़ी अनियत्रित हो गयी और घर से सटे गैरेज के बाहर खड़े बैंड पार्टी के लोगों पर चढ़ गयी. बैंड पार्टी के संजय रविदास और उमेश उर्फ गाजर रविदास गाड़ी के नीचे फंस गये थे. गाड़ी को ऊपर उठाकर उन्हें निकाला गया. वहीं अरुण नारायण और श्रीकांत रविदास गाड़ी से टकरा कर दूर गिर पड़े. दुर्घटना के बाद चालक एस टोप्पो भाग निकला, वहीं पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. घायलों में संजय और उमेश उर्फ गाजर रविदास को गंभीर चोट आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement