27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 मार्च तक 1000 विस्थापितों को पुनर्वासित करें : आयुक्त

लाभुकों के पुराने घरों को ध्वस्त करने, बेलगढ़िया में स्कूल शुरू कराने का आदेश उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त सह जेआरडीए के अध्यक्ष ने शनिवार को बैठक कर अधिकारियों से पुनर्वास योजना की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश भी दिये. धनबाद : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त-सह-जेआरडीए के अध्यक्ष दिनेश चंद्र मिश्र ने […]

लाभुकों के पुराने घरों को ध्वस्त करने, बेलगढ़िया में स्कूल शुरू कराने का आदेश

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त सह जेआरडीए के अध्यक्ष ने शनिवार को बैठक कर अधिकारियों से पुनर्वास योजना की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश भी दिये.
धनबाद : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त-सह-जेआरडीए के अध्यक्ष दिनेश चंद्र मिश्र ने भू-धंसान एवं अग्नि प्रभावित क्षेत्र के एक हजार परिवारों को 31 मार्च तक पुनर्वासित करने का निर्देश दिया है. शनिवार को जेआरडीए कार्यालय में पहली समीक्षा बैठक में उन्होंने पुनर्वास योजना की प्रगति की जानकारी ली. बैठक में जेआरडीए के मुख्य अभियंता सुनील दलेला, आर एंड आर विजय गुप्ता सहित कई अधिकारी मौजूद थे. आयुक्त को पावर प्रेजेंटेशन के जरिये जेआरडीए के चल रहे कार्यों की जानकारी दी गयी. 13 फरवरी को नयी दिल्ली में कोयला सचिव की अध्यक्षता में हाइ पावर कमेटी की बैठक होने वाली है. इसमें कुछ फैसला होने की संभावना है.
आयुक्त ने कहा कि बेलगढ़िया फेज टू में बन रहे क्वार्टर में 31 मार्च तक एक हजार विस्थापित परिवार को पुनर्वासित करायें. मुख्य अभियंता ने कहा कि कुछ आवासों का काम अंतिम चरण में है. 31 मार्च से पहले एक हजार परिवार को शिफ्ट करा दिया जायेगा. आयुक्त ने वैसे विस्थापित परिवार, जिन्हें बेलगढ़िया में पुनर्वासित किया जा चुका है, के पुराने घर, झोंपड़ी को ध्वस्त कराने को कहा. ताकि असुरक्षित क्षेत्र में वैसे घरों का इस्तेमाल नहीं हो.
सड़क, नाली की व्यवस्था करायें
: आयुक्त ने बैठक में बेलगढ़िया में निर्मित स्कूल भवन में पढ़ाई शुरू कराने को कहा, ताकि वहां बसे लोगों के बच्चे तथा आस-पास के परिवार के बच्चे पढ़ाई कर सकें. साथ ही बेलगढ़िया में नाली, सड़क सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें