निरीक्षण. दपू रेलवे के जीएम ने किया भागा स्टेशन का दौरा, कहा
Advertisement
जामाडोबा में बनेगा आरओबी
निरीक्षण. दपू रेलवे के जीएम ने किया भागा स्टेशन का दौरा, कहा दपू रेलवे के जीएम एसएन अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ शनिवार को आद्रा डिवीजन के भागा स्टेशन, रेलवे कोल साइडिंग, खानूडीह, भेलाटांड़ व सिजुआ का निरीक्षण किया. जोड़ापोखर : जीएम ने भागा स्टेशन पर कहा कि रेलवे लाइन की कुछ जगह पर […]
दपू रेलवे के जीएम एसएन अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ शनिवार को आद्रा डिवीजन के भागा स्टेशन, रेलवे कोल साइडिंग, खानूडीह, भेलाटांड़ व सिजुआ का निरीक्षण किया.
जोड़ापोखर : जीएम ने भागा स्टेशन पर कहा कि रेलवे लाइन की कुछ जगह पर कोल माइंस सटे रहने के कारण आग लगी हुई है. लेकिन, लाइन बंद करने से पहले इसकी समुचित व्यवस्था की जायेगी. भागा स्टेशन के विस्तारीकरण की मांग को गंभीरता पूर्वक लिया गया है. कहा कि बहुत जल्द जामाडोबा रेलवे क्रॉसिंग के पास ओवरब्रिज एवं भागा स्टेशन पर एक नया प्लेटफॉर्म बनेगा. स्टेशन के बाहर निजी वाहन पड़ाव के टेंडर के लिए आद्रा डिवीजन तैयार है. प्रदूषण के सवाल पर कहा कि आद्रा-डिवीजन प्रदूषण नियंत्रण के लिए साइडिंग के चारों तरफ चहारदीवारी का निर्माण करा रहा है.
हावड़ा से भोजूडीह तक आने वाली ट्रेन को भागा स्टेशन तक बढ़ाने का प्रयास चल रहा है. इस दौरान स्थानीय अशोक झा, उपेंद्र विश्वकर्मा, सचिन कुमार, मनोज कुमार आदि ने जीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही, भागा स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों की समय बढ़ाने की मांग की
भागा स्टेशन पर स्टेशन मास्टर शंभु कुमार के अलावा अन्य अधिकारी थे.
डीआरएम ने किया बेनीडीह रेलवे साइडिंग का निरीक्षण : बाघमारा. आद्रा डिवीजन के डीआरएम अंशुल गुप्ता ने अधिकारियों के साथ शनिवार को ब्लॉक टू क्षेत्र की बेनीडीह मेन साइडिंग व बरोरा क्षेत्र के केकेसी लिंक साइडिंग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ब्लॉक दो क्षेत्र के जीएम आरके सिंह भी मौजूद थे. डीआरएम श्री गुप्ता ने दोनों साइडिंग के रेलवे ट्रैक से कोयले की सफाई करने पर जोर दिया.
खदान पहुंच कर कोयला उत्पादन देखा
जीएम एसएन अग्रवाल अपनी टीम के साथ टाटा जामाडोबा टू पिट पहुंचे, जहां महाप्रबंधक संजय रजोरिया ने उनका स्वागत किया. जामाडोबा टू पिट के चीफ सुब्रतो दास की अगुआई में पूरी टीम खदान देखने अंडरग्राउंड गयी. खदान से निकलने के बाद कहा कि मैं पहली बार किसी खदान के अंदर गया और सुरक्षा संबंधी व्यवस्था को देखा, जो काफी अच्छा लगा.
मौके पर जीएम के अलावा आद्रा मंडल के डीआरएम अंशुल गुप्ता, एडीआरएम हरिश्चंद्र, सीनियर डीसीएम श्री भास्कर, सीनियर डीओएम अजय प्रताप सिंह, सीनियर डीइएन (सीओ ) एसपी चंद्रिका पुरी, सीनियर चीफ मेडिकल एनके महंथी, सीनियर डीएसी एके कुमार, डीएसटीइ केके गर्ग आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement