24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या डोर टू डोर कचरा उठाता है नगर निगम?

धनबाद: दिल्ली की क्यूसीआइ की टीम ने गुरुवार से स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू किया. कॉमर्शियल एरिया, स्लम एरिया, प्लांड कॉलोनी व अन प्लांड कॉलोनी का सर्वे किया. पब्लिक से स्वच्छता पर सवाल भी किये. पूछा कि क्या आपके मुहल्ले में डोर-टू-डोर कचरा उठता है? क्षेत्र में नियमित स्वीपिंग होती है? क्या कचरा नियमित उठता है? ज्ञान […]

धनबाद: दिल्ली की क्यूसीआइ की टीम ने गुरुवार से स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू किया. कॉमर्शियल एरिया, स्लम एरिया, प्लांड कॉलोनी व अन प्लांड कॉलोनी का सर्वे किया. पब्लिक से स्वच्छता पर सवाल भी किये. पूछा कि क्या आपके मुहल्ले में डोर-टू-डोर कचरा उठता है? क्षेत्र में नियमित स्वीपिंग होती है? क्या कचरा नियमित उठता है? ज्ञान मुखर्जी रोड के कई लोगों ने कहा कि डोर टू डोर कचरा तो नहीं उठता, लेकिन नियमित ट्रैक्टर से कचरा उठाया जाता है.

इसके पूर्व क्यूसीआइ की टीम ने निगम से सर्वेक्षण संबंधित डॉक्यूमेंट लिए. इसके आधार पर क्षेत्र का सर्वे शुरू किया. डॉक्यूमेंटेशन प्रेजेंटेशन के दौरान अपर नगर आयुक्त प्रदीप कुमार प्रसाद, क्यूसीआइ के सीनियर एसेसर रणधीर कुमार गुप्ता, जूनियर एसेसर शंकर लाल, प्रणव नायक, सहायक अभियंता अमित कुमार, अभियंता विकास कुमार, सिटी मैनेजर संतोष कुमार, विजय कुमार, अनिल कुमार गुप्ता अादि थे.

कहां-कहां टीम ने किया सर्वे : कोरंगा बस्ती (धैया), गोपालीचक (केंदुआ), मछली पट्टी (केंदुआ), प्रेम चंद्र नगर(पुलिस लाइन), ज्ञान मुखर्जी रोड हरि मंदिर, एफसीआइ व एसीसी कॉलोनी (सिंदरी), मांझी बस्ती (सिंदरी), इंदिर चौक मलिन बस्ती (झरिया).

स्वच्छता पर दिखायी गयी डॉक्यूमेंट्री फिल्म : दिल्ली की क्यूसीआइ टीम को सबसे पहले निगम पर बनी सात मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखायी गयी. इसके बाद निगम की योजनाओं का डॉक्यूमेंटेशन प्रेजेंटेशन दिया गया. गुरुवार प्रोसेसिंग एंड डिस्पोजल, ओडीएफ व बिहेवियर चेंज से संबंधित डॉक्यूमेंटेशन दिखाया गया. क्यूसीआइ टीम का नेतृत्व सीनियर एसेसर रणधीर कुमार गुप्ता कर रहे हैं. रणधीर कुमार गुप्ता डॉक्यूमेंटेशन का काम देख रहे हैं जबकि जूनियर एसेसर शंकर लाल व प्रणव नायक फील्ड का सर्वे कर रहे हैं.

दिल्ली से हो रही एक-एक बिंदु की मॉनीटरिंग : दिल्ली से ऑनलाइन मॉनीटरिंग की जा रही है. निगम की ओर से जो डॉक्यूमेंटेशन दिये जा रहे हैं, उसे ऑन लाइन दिल्ली भेजा जा रहा है. मुख्यालय के निर्देश पर संबंधित क्षेत्र में टीम सर्वे कर रही है. ऑन द स्पॉट सफाई व शौचालय का फोटो लेकर मुख्यालय दिल्ली भेजा जा रहा है.

निगम खो चुका है तीन सौ अंक :

स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हो गया है. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट व ओडीएफ को लेकर निगम पहले से तीन सौ अंक पीछे चल रहा है. 900 अंकों के डॉक्यूमेंटेशन में 534 अंक आने की उम्मीद है. पब्लिक फीड बैक व एप में निगम का अच्छा परफॉरमेंस है.

पिछले साल एक हजार में 173 अंक मिले थे : पिछले साल एक हजार अंक में निगम को 173 अंक मिले थे. दस लाख आबादी वाले 73 शहरों का सर्वेक्षण हुआ था, जिसमें धनबाद सबसे अंतिम पायदान पर था. इस बार एक लाख से अधिक आबादी वाले पांच सौ शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण किया जा रहा है. सर्वे टीम पर रैंकिंग टिकी हुई है. हालांकि पिछले साल से सफाई व्यवस्था बेहतर है.

क्यूसीआइ टीम का रिस्पांस अच्छा है. क्यूसीआइ की टीम ने पिछले साल से बेहतर प्रोग्रेस बताया. उम्मीद है कि धनबाद को अच्छी रैंकिंग मिलेगी. ओडीएफ व डिस्पोजल प्लांट के कारण 300 अंक पीछे हैं. उम्मीद है कि 2000 में 1400 तक अंक धनबाद को मिलेगा.

प्रदीप कुमार प्रसाद, अपर नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें