Advertisement
झामुमो स्थापना दिवस को ले गांवों का दौरा
बरवाअड्डा. चार फरवरी को आहूत झामुमो के 45वें स्थापना दिवस समारोह को एतिहासिक बनाने की जोरदार तैयारी चल रही है. गुरुवार को विभिन्न नेताआें ने गांवों में दौरा कर लोगों से समारोह में भाग लेने की अपील की. झामुमो के युवा नेता एजाज अहमद ने परसबनिया, वीरगांव, जीतपुर, मयूरनाचना, नगरकियारी, जमडीहा, चैनपुर, कंचनपुर समेत विभिन्न […]
बरवाअड्डा. चार फरवरी को आहूत झामुमो के 45वें स्थापना दिवस समारोह को एतिहासिक बनाने की जोरदार तैयारी चल रही है. गुरुवार को विभिन्न नेताआें ने गांवों में दौरा कर लोगों से समारोह में भाग लेने की अपील की. झामुमो के युवा नेता एजाज अहमद ने परसबनिया, वीरगांव, जीतपुर, मयूरनाचना, नगरकियारी, जमडीहा, चैनपुर, कंचनपुर समेत विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में गोल्फ ग्राउंड चलने की अपील की. मौके पर अंबाई सोरेन, रामेश्वर सोरेन, ईश्वर किस्कू, शनिचर मुर्मू, माथुर अंसारी, ग्यास अंसारी, मोतीलाल सोरेन, मुन्ना राजा, नुनूलाल सोरेन, टिंकू अंसारी, पप्पू रजवार, नासिर अंसारी, मुमताज अंसारी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
सिमलाटांड़ में बैठक : झामुमो कार्यकर्ताआें की बैठक सिमलाटांड़ में संजय सोरेन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में स्थापना दिवस समारोह में आदिवासी समुदाय के लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर सुशील हेंब्रम, ज्ञानेश्वर टुडू समेत दर्जनों युवक मौजूद थे.
सांसद प्रतिनिधि का दौरा : सांसद संजीव कुमार के प्रतिनिधि विदेश दां के नेतृत्व में बिराजपुर, मरिचो, कुलबेड़ा, आसनबनी–1 पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से समारोह में भाग लेने की अपील की गयी. मौके पर वकील महतो, भाजुलाल साव, प्रभु महतो, वासुदेव मोहली, बबलू दास, द्वारिका दास, अर्जुन मांझी, विपिन मांझी समेत दर्जनों मौजूद थे.
बरवाअड्डा में बैठक : झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक बरवाअड्डा में सुधीर महतो की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जिप सदस्य दुर्योधन प्रसाद चौधरी ने कहा कि समारोह में सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे. मौके पर सपन पांडेय, संजय सोरेन, सुशील हेंब्रम, लोकनाथ पांडेय समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं झामुमो बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के केंद्रीय सचिव पैगाम अली एवं झामुमो अल्पसंख्यक मोरचा के जिलाध्यक्ष बाबा मनीर मस्तान ने अल्पसंख्यक बहुल गांवों का दौरा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement