सूडा के प्रतिनिधि की मानें तो पिछले साल से धनबाद बेहतर स्थिति में है. 2000 अंकों पर सर्वेक्षण होना है. 900 अंक निगम के डॉक्यूमेंटेशन पर, छह सौ अंक पब्लिक फीड बैक व पांच सौ अंक क्यूसीआइ टीम के सर्वे पर निर्भर है.
निगम को डॉक्यूमेंटेशन में पांच सौ अंक तक मिलने की संभावना है. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत प्लांट नहीं लगने व वार्ड ओडीएफ नहीं होने से तीन सौ नंबर कट जायेंगे. पब्लिक फीड बैक में अच्छा रिस्पांस है. धनबाद स्वच्छता एप में पांचवें स्थान पर है.