17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंजय सिंह हत्याकांड. तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली, मामा मिले तो गुत्थी सुलझे

धनबाद: झरिया विधायक संजीव सिंह के खासमखास राजीव रंजन सिंह उर्फ रंजय सिंह हत्याकांड के तीसरे दिन मंगलवार को भी पुलिस के हाथ खाली हैं. अब तक के अनुसंधान में पुलिस फिलहाल तीन थाना क्षेत्र सरायढेला, झरिया, धनबाद व तेतुलमारी तक अपनी कार्रवाई सीमित रखी हुई है. सिंह मैंशन विरोधी ही नहीं कुछ समर्थकों को […]

धनबाद: झरिया विधायक संजीव सिंह के खासमखास राजीव रंजन सिंह उर्फ रंजय सिंह हत्याकांड के तीसरे दिन मंगलवार को भी पुलिस के हाथ खाली हैं. अब तक के अनुसंधान में पुलिस फिलहाल तीन थाना क्षेत्र सरायढेला, झरिया, धनबाद व तेतुलमारी तक अपनी कार्रवाई सीमित रखी हुई है. सिंह मैंशन विरोधी ही नहीं कुछ समर्थकों को भी अनुसंधान के दायरे में रख रही है.

नीरज, एकलव्य व हर्ष से जुड़े कई युवक पुलिस के संदेह के दायरे में हैं. इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. किसी पर हाथ डालने से पहले पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ रही है. नीरज व हर्ष के करीबी बबलू सिंह उर्फ मामा की तलाश की जा रही है. उसकी खोज में तेतुलमारी, धैया व रघुकुल में सोमवार रात को छापा मारा गया था, लेकिन वह हाथ नहीं लगा है. बिहार के भोजपुर निवासी मामा को कई नामों से जाना जाता है. वह पिछले साल ही जेल से छूटा है. नंद कुमार सिंह उर्फ रूना सिंह उर्फ बबलू सिंह उर्फ मामा के खिलाफ पहले से भी केस दर्ज हैं.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि राजा यादव ने गोली मारने वालों में एक युवक का जो हुलिया बताया है कि वह मामा से मिलता-जुलता है. मामा के सामने आने के बाद ही पुलिस मामले में कुछ आगे बढ़ सकती है. मामा की खोज में अब तक नाकाम पुलिस ने सोमवार की आधी रात बाद हर्ष सिंह के घर से प्रताप सिंह को उठाया है. बताया जाता है कि प्रताप ही पुलिस को मामा के संभावित ठिकानों की जानकारी दे सकता है. दोनों बिहार के भोजपुर के ही निवासी हैं, लेकिन अलग-अलग गांव के हैं. मामा से जुड़े तीन-चार लड़कों को भी पुलिस खोज रही है. मामा की तलाश में पुलिस ने मंगलवार की देर रात भी कई जगहों पर छापा मारा.
टेक्निकल अनुसंधान से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश
पुलिस टेक्निकल अनुसंधान के सहारे अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में है. राजा व रंजय का मोबाइल खंगाला जा चुका है, जिसमें पुलिस को कुछ नहीं जानकारी हाथ नहीं लगी है. रंजय से रविवार को बातचीत करने वाले कई युवकों से पुलिस ने मंगलवार को पूछताछ की है. छापामारी टीम की मॉनीटरिंग सिटी एसपी कर रहे हैं. सरायढेला थानेदार सह हत्याकांड के अनुसंधानकर्ता को भी जांच के चिह्नित बिंदुओं पर काम करने को कहा गया है.
पुलिस को चकमा दे मामा धैया से भाग निकला
पुलिस को पक्की सूचना थी कि नंद कुमार सिंह उर्फ रूना सिंह उर्फ बबलू उर्फ मामा धैया स्थित हर्ष के आवास में है. योजनाबद्ध तरीके से पुलिस ने छापामारी की, लेकिन गेट खुलने से पहले ही वह पीछे से निकल गया. पुलिस ताला तोड़कर अंदर घुसी, लेकिन मामा हाथ नहीं आया. प्रताप सिंह उर्फ भीम भी चप्पल पहन भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस के घुसते ही वह पकड़ा गया. पुलिस को लगा कि धैया से भागकर मामा रघुकुल पहुंचा होगा. इसी ख्याल से पुलिस ने रघुकुल में दबिश दी, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा.
हत्या में ब्रेटा पिस्टल का इस्तेमाल?
रंजय की हत्या के लिए तेतुलमारी के एक हथियार सप्लायर ने शूटरों को दो नयी ब्रेटा पिस्टल दी थी. सरायढेला में ही पिस्टल उपलब्ध करायी गयी. पुलिस के पास इस तरह की सूचना पहुंची है. इसी पिस्टल से रंजय को भून दिया गया.
डीएसपी पहुंचे बीजीआर: डीएसपी डीएन बंका रंजय हत्याकांड की छानबीन में मंगलवार को झरिया व दोबारी बीजीआर साइडिंग पहुंच कर छानबीन की. कई लोगों से रंजय के करीबी व विरोधियों के बारे में पूछताछ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें