तीनों दोस्त थे और डीएवी सिंदरी में पढ़ रहे थे. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मौके पर दो वाहन हाइवा जेएस10एन2917 व डब्लूबी 37, 9134 का शीशा फोड़ दिया. सूचना पाकर डीएसपी विकास कुमार पांडेय, बीडीओ कुंदन भगत, सीओ सागरी बराल, थाना प्रभारी गजेंद्र कुमार पांडेय पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण जिद पर अड़े रहे. मंगलवार को इस संबंध में बलियापुर थाना में वार्ता किये जाने के आश्वासन के बाद रोड जाम हटाया गया. इसके बाद पुलिस ने तीनों लाश को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.
Advertisement
बाइक पर थे छात्र, बलियापुर में हादसा, डंपर ने तीन स्कूली छात्रों की ली जान
बलियापुर : बलियापुर-गोविंदपुर मुख्य सड़क मार्ग के जगदीश टर्निंग के पास सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में तीन छात्रों की मौत हो गयी. मृतकों में सचिन कुमार दास (19 वर्ष), रोहित कुमार यादव (19 वर्ष) व शिवम कुमार सिंह (20 वर्ष) शामिल हैं. तीनों दोस्त थे और डीएवी सिंदरी में पढ़ रहे थे. घटना के […]
बलियापुर : बलियापुर-गोविंदपुर मुख्य सड़क मार्ग के जगदीश टर्निंग के पास सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में तीन छात्रों की मौत हो गयी. मृतकों में सचिन कुमार दास (19 वर्ष), रोहित कुमार यादव (19 वर्ष) व शिवम कुमार सिंह (20 वर्ष) शामिल हैं.
कैसे घटी घटना : निरसा हाथबाड़ी निवासी स्व चंडीचरण दास के पुत्र सचिन कुमार दास, एमओसीपी निवासी मेघू यादव के पुत्र रोहित कुमार यादव व गोल्डेन पहाड़ी निवासी रंजीत सिंह का पुत्र शिवम सिंह एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर बलियापुर से गोविंदपुर की ओर जा रहे थे. जैसे ही वे जगदीश गांव के पास पहुंचे, गोविंदपुर की ओर से आ रहे डंपर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.
इससे तीनों छात्र सड़क पर गिर गये. तीनों के पास हेलमेट नहीं थे. लगी गंभीर चोट के कारण घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गयी. यामाहा मोटरसाइकिल को इतनी तेज ले जा रहे थे कि टक्कर के बाद बाइक गिरी और घर्षण से उसमें स्वत: आग लग गयी और जल कर राख हो गयी. उक्त मोटरसाइकिल रोहित कुमार यादव की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement