22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदस्य लेते हैं योजनाओं में कमीशन : अध्यक्ष

धनबाद: जिला अभियंता के प्रभार देने में पांच लाख रुपया लेने तथा विकास योजनाओं के टेंडर के एग्रीमेंट के लिए आठ फीसदी कमीशन लेने के सवाल पर सोमवार को जिला परिषद अध्यक्ष एवं सदस्यों के बीच घमसान हुआ. मर्यादाएं तार-तार हुईं. एक-दूसरे पर तीखे आरोप लगे. हो-हल्ला तथा वरीय अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण बैठक […]

धनबाद: जिला अभियंता के प्रभार देने में पांच लाख रुपया लेने तथा विकास योजनाओं के टेंडर के एग्रीमेंट के लिए आठ फीसदी कमीशन लेने के सवाल पर सोमवार को जिला परिषद अध्यक्ष एवं सदस्यों के बीच घमसान हुआ. मर्यादाएं तार-तार हुईं. एक-दूसरे पर तीखे आरोप लगे. हो-हल्ला तथा वरीय अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण बैठक बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गयी. बैठक जिला परिषद सभागार में हुई.
क्यों हुआ विवाद: जिप अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराईं द्वारा आहूत बैठक में सदस्यों ने कहा कि जिला अभियंता को अध्यक्ष का संरक्षण प्राप्त है. कई सदस्यों ने कहा कि जिप अध्यक्ष के एक नजदीकी रिश्तेदार ने जिला अभियंता को बचाने के लिए पांच लाख रुपये लिये हैं. जिप अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान जिला अभियंता जितेंद्र कुमार पासवान की पोस्टिंग उनके (गोराईं के) अध्यक्ष बनने से पहले हुई थी. इसलिए पैसे लेने का आरोप बेमानी है. जिप अध्यक्ष ने कुछ सदस्यों पर ही अभियंताओं से विकास योजनाओं के नाम पर कमीशन लेने का आरोप लगा दिया. कहा कि वरीय अधिकारियों तक यह शिकायत पहुंच चुकी है कि यहां आठ प्रतिशत कमीशन मांगा जा रहा है. इस पर सदस्य उत्तेजित हो गये. अध्यक्ष से बयान वापस लेने या साबित करने की मांग करने लगे. हल्ला-हंगामा के कारण बैठक में कोई निर्णय नहीं हो पाया. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी लंटू लोहार, 25 जिप सदस्य उपस्थित थे.
बैठक बुलायी और आज मुकर रहे हैं अध्यक्ष : जिप सदस्य दुर्योधन चौधरी ने कहा कि जिला अभियंता को हटाने को लेकर बैठक बुलायी गयी थी. जिप अध्यक्ष आज मुकर रहे हैं. एजेंडा से हट कर बात कर रहे हैं. जिप सदस्य दुर्गा दास ने आरोप लगाया कि जिप अध्यक्ष की पत्नी ने जिला अभियंता से पांच लाख रुपया लिया है. जिप सदस्य सुनील मुर्मू, संतोष कुमार महतो, रेखा देवी, रेणुका मोदी ने भी कई आरोप लगाये.
सदन की गरिमा धूमिल हुई : जिप सदस्य सह जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो ने कहा कि आज बैठक में जो कुछ हुआ उससे जिप सदन की गरिमा धूमिल हुई है. इस गरिमा को बचाये रखने की जिम्मेदारी जिप अध्यक्ष की है. सदस्य अपनी बात बैठक में नहीं रखेंगे तो कहां रखेंगे.
चहेते ठेकेदारों को काम दिलाने का दबाव : गोराईं
जिप अध्यक्ष रोबिन गोराईं ने कहा कि जिला अभियंता को हटाने को लेकर बैठक नहीं थी. पिछले एक साल से जिला परिषद की एक भी योजना का काम फाइनल नहीं हुआ. कुछ योजनाओं का टेंडर तक नहीं हुआ. इसके अलावा जिप की जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराने और राजस्व कैसे बढ़े, इसको लेकर बैठक बुलायी गयी थी. लेकिन आज सचिवालय की बैठक में जिला अभियंता भाग लेने गये हैं और डीडीसी वीडियो कांफ्रेंसिंग में व्यस्त हैं. लिहाजा बैठक को स्थगित करना पड़ा. उन्होंने जिप सदस्य रेणुका मोदी पर निरसा के विधायक अरूप चटर्जी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि कुछ सदस्य अपने चहेते ठेकेदार को काम दिलाने के लिए दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें