19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण विकास विभाग से खफा हैं सांसद पीएन सिंह

शिलापट्ट पर विधायक का नाम, रांची से ही लौट गये दिल्ली ग्रामीण विकास विभाग के काम-काज से सांसद पीएन सिंह खासे नाराज हैं. मुनीडीह के पास एक सड़क का शिलान्यास करने आ रहे सांसद रविवार को रांची से ही दिल्ली लौट गये. धनबाद : दरअसल मुनीडीह-बरडुभी भटिंडा फॉल पावर प्लांट तक की सड़क ग्रामीण विकास […]

शिलापट्ट पर विधायक का नाम, रांची से ही लौट गये दिल्ली
ग्रामीण विकास विभाग के काम-काज से सांसद पीएन सिंह खासे नाराज हैं. मुनीडीह के पास एक सड़क का शिलान्यास करने आ रहे सांसद रविवार को रांची से ही दिल्ली लौट गये.
धनबाद : दरअसल मुनीडीह-बरडुभी भटिंडा फॉल पावर प्लांट तक की सड़क ग्रामीण विकास विभाग की ओर से बनायी जानी है. लगभग सवा करोड़ से चार किलोमीटर सड़क बनेगी. रविवार को इसका शिलान्यास करने सांसद दिल्ली से रांची प्लेन से पहुंचे, वहां से धनबाद के लिए रवाना होने से पहले किसी ने व्हाट्सएप पर शिलापट्ट की तसवीर उन्हें भेज दी. इसमें शिलान्यासकर्ता के रूप में विधायक राज सिन्हा का नाम और सांसद पीएन सिंह की गरिमामयी उपस्थिति लिखा देख वे नाराज हो गये
डीसी-डीडीसी को लिखेंगे पत्र : सांसद
सांसद श्री सिंह ने कहा कि पिछली बार भी नवाडीह में पथ के शिलान्यास कार्यक्रम में विभागने ऐसी गलती की थी. उस समय भी मैने नाराजगी जतायी थी. कहा कि मामले को लेकर डीसी और डीडीसी को पत्र लिखेंगे कि राज्य सरकार की ऐसी कोई नीति है तो उन्हें ऐसे कार्यक्रमों से अलग रखा जाये. कहा कि उन्हें दोपहर 2.30 बजे शिलान्यास के लिए बुलाया गया था, लेकिन यहां की व्यवस्था देख लौट गये. प्रोटोकॉल के अनुसार किससे उद‍्घाटन और किसकी गरिमामयी उपस्थिति होनी चाहिए, इतना ज्ञान तो विभाग को होना ही चाहिए.
राज्य संपोषित योजना : विधायक
यह राज्य संपोषित योजना है और मेरे द्वारा अनुशंसित है. राज्य सरकार का नियम है कि राज्य संपोषित योजना का शिलान्यास और उद‍्घाटन विधायक करेंगे और सांसद की गरिमामयी उपस्थिति पट्ट पर देना है. सांसद के नहीं रहने पर उनके प्रतिनिधि को रखना है. इसी तरह केंद्र प्रयोजित योजना में सांसद को शिलान्यास एवं उद‍्घाटन करना है और विधायक की गरिमामयी उपस्थितिहोनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें