Advertisement
बाजार समिति चेंबर चुनाव में हंगामा, चुनाव रद्द
बरवाअड्डा. रविवार को बाजार समिति चेंबर चुनाव में जोरदार हंगामा के बाद चुनाव रद्द कर दिया गया. नयी कार्यकारिणी गठन को लेकर बाजार समिति प्रांगण में आम सभा बुलायी गयी थी. आम सभा के बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गयी. पर्यवेक्षक गुलाब सिंह कुशवाहा ने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए दीपक कुमार कटेसरिया […]
बरवाअड्डा. रविवार को बाजार समिति चेंबर चुनाव में जोरदार हंगामा के बाद चुनाव रद्द कर दिया गया. नयी कार्यकारिणी गठन को लेकर बाजार समिति प्रांगण में आम सभा बुलायी गयी थी.
आम सभा के बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गयी. पर्यवेक्षक गुलाब सिंह कुशवाहा ने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए दीपक कुमार कटेसरिया एवं वर्तमान अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, सचिव पद के लिए कमल कुमार अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल एवं वर्तमान सचिव विकास कंधवे एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए सुधीर कुमार बंसल एवं मनोज कुमार अग्रवाल ने नामांकन दर्ज कराया है. उन्होंने सभी से सर्वसम्मति बनाने की अपील की.
वोटर लिस्ट को लेकर हुआ हंगामा: आम सहमति नहीं बनने के आलोक में चुनाव पर्यवेक्षक श्री कुशवाहा ने बैलेट से चुनाव कराने की घोषणा की. इस पर वर्तमान अध्यक्ष विनोद गुप्ता, सचिव विकास कंधवे एवं कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि जिन सदस्यों ने दिसंबर 16 तक का मेंबरशिप जमा नहीं किया है, उनका नाम वोटर लिस्ट से हटाया जाये और उन्हें चुनाव से वंचित किया जाये. इस पर दूसरे गुट के दीपक कटेसरिया, गोपाल अग्रवाल एवं सुनील अग्रवाल ने आपत्ति जताते हुए कहा कि चुनाव किसी हाल में रद्द नहीं किया जाये. चुनाव रद्द होने से व्यापार प्रभावित हो रहा है. रोज-रोज दुकान बंद करना संभव नहीं है.
इसके बाद विकास कंधवे, विनोद गुप्ता, मनोज अग्रवाल, कमल कुमार कटेसरिया ने अपना-अपना नाम वापस लेते हुए चुनाव से हटने की घोषणा कर दी. कहा कि जिला चेंबर के बॉयलॉज के अनुसार चुनाव नहीं हो रहा है.
नामांकन तीन व चुनाव पांच को : व्यापारियों से विचार-विमर्श करने के बाद चुनाव पर्यवेक्षक गुलाब सिंह कुशवाहा, राम किशन अग्रवाल व राजू अग्रवाल ने चुनाव रद्द करने की घोषणा की.
श्री कुशवाहा ने कहा की सभी सदस्य बुधवार तक मेंबरशिप हर हाल में जमा कर दें नहीं तो उन्हें मतदान में भाग लेने नहीं दिया जायेगा. चुनाव की अगली तिथि पांच फरवरी को तय की गयी है. नामांकन तीन फरवरी व नाम वापसी चार फरवरी को होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement