सीएम ने आइआइटी आइएसएम के विस्तार को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
Advertisement
आइआइटी आइएसएम को 300 एकड़ जमीन देगी सरकार
सीएम ने आइआइटी आइएसएम के विस्तार को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक रांची/धनबाद : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा प्राप्त हो, इसके लिए सरकार सतत प्रयत्नशील है. आइआइटी (आइएसएम) धनबाद के विस्तार के लिए सरकार 300 एकड़ भूमि उपलब्ध करायेगी. आइआइटी (आइएसएम) के […]
रांची/धनबाद : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा प्राप्त हो, इसके लिए सरकार सतत प्रयत्नशील है. आइआइटी (आइएसएम) धनबाद के विस्तार के लिए सरकार 300 एकड़ भूमि उपलब्ध करायेगी. आइआइटी (आइएसएम) के पास अर्धनिर्मित प्लेनेटोरियम का निर्माण कार्य पूर्ण कर संचालित करने का काम भी संस्थान के द्वारा ही किया जायेगा. यहां पर जियोलॉजिकल म्यूजियम भी स्थापित की जायेगी.
इससे आम जनता के साथ-साथ विद्यार्थी भी लाभान्वित होंगे. मुख्यमंत्री ने शनिवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आइआइटी धनबाद के विकास को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सीएस राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, सचिव उच्च शिक्षा अजय कुमार, अाइआइटी (आइएसएम) के रजिस्ट्रार एमके सिंह, प्रो डी कुमार आदि मौजूद थे.
बीआइटी सिंदरी को बनाया जायेगा राष्ट्रीय स्तर का शिक्षण संस्थान : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीआइटी सिंदरी को राष्ट्रीय स्तर का शिक्षण संस्थान बनाने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. इसमें आइआइटी (आइएसएम) धनबाद मेंटर की भूमिका निभा सकता है तथा एमबीए कोर्स की पढ़ाई शुरू करने में सहयोग दे सकता है. उन्होंने कहा कि धनबाद-बोकारो की कनेक्टिविटी देश के विभिन्न शहरों से सुविधाजनक है. बोकारो में एयरपोर्ट विकसित करने की योजना है. शिक्षा के क्षेत्र में यह एक महत्वपूर्ण डेस्टिनेशन होगा. आइआइटी (आइएसएम) के निदेशक प्रो डीसी पाणीग्रही ने कहा कि भूमि उपलब्ध होते ही आइआइटी (आइएसएम) द्वारा 29 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement