धनबाद : कांग्रेस नेता सुरेश सिंह हत्याकांड के सरकारी गवाह देवेंद्र सिंह को पुलिस ने शनिवार की रात गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी डीएन बंका के नेतृत्व में बैंक मोड़ थानेदार परमेश्वर प्रसाद समेत पुलिस जवानों ने देवेंद्र को झारुडीह फ्लैट से धर दबोचा. देवेंद्र को बैंक मोड़ थाना ले जाया गया. हाइकोर्ट के आदेश पर देवेंद्र को दो सरकारी बॉडीगार्ड मिला हुआ है.
Advertisement
देवेंद्र सिंह गिरफ्तार
धनबाद : कांग्रेस नेता सुरेश सिंह हत्याकांड के सरकारी गवाह देवेंद्र सिंह को पुलिस ने शनिवार की रात गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी डीएन बंका के नेतृत्व में बैंक मोड़ थानेदार परमेश्वर प्रसाद समेत पुलिस जवानों ने देवेंद्र को झारुडीह फ्लैट से धर दबोचा. देवेंद्र को बैंक मोड़ थाना ले जाया गया. हाइकोर्ट के आदेश पर […]
बरटांड़ में शराब दुकान में जाकर रंगदारी मांगने से संबंधित कांड संख्या 498-16 में देवेंद्र के खिलाफ कुर्की वांरट भी निर्गत है. पुलिस तीन माह से देवेंद्र को ढूंढ़ रही थी. डीएसपी डीएन बंका के नेतृत्व में पुलिस ने 14 दिसंबर की रात देवेंद्र के झारुडीह के गणेश अर्पाटमेंट स्थित फ्लैट में छापामारी की थी.
देवेंद्र पर धनबाद थाना में तीन-तीन केस दर्ज है. दो रंगदारी व मारपीट का तथा तीसरा सरकारी कार्य में बाधा डालने का. रंगदारी व मारपीट की एफआइआर शराब सिंडिकेट पुंज सिंह ग्रुप की ओर से करायी गयी है. तीसरी एफआइआर शराब लदे वाहन पकड़ने के संबंधित विवाद में सार्जेंट सिलबेस्टर बाड़ा की ओर से दर्ज करायी गयी है. धनबाद थाना में 29 जुलाई से 17 अगस्त तक 20 दिनों के अंदर तीनों केस दर्ज हुए थे. देवेंद्र की ओर से डीजीपी समेत अन्य वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी गयी है. आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते शराब सिंडिकेट की ओर से झूठी प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. बिहार के भोजपुर में भी इसी सिंडिकेट से जुड़े लोगों ने केस प्राथमिकी करायी थी, जिसमें कोर्ट से उन्हें राहत मिल चुकी है. आरोप गलत साबित हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement