27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में चलेगी 13 नयी योजनाएं

तोपचांची, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी में योजना चलाने का सीएस ने दिया निर्देश बजट में पारित होने पर राजबाला वर्मा ने भेजा पत्र बेरोजगारों को दी जायेगी कृषि की ट्रेनिंग, पंचायत के युवाओं को राेजगार सेवक के लिए किया जायेगा तैयार धनबाद : जिले के उग्रवाद प्रभावित टुंडी, पूर्वी टुंडी एवं तोपचांची प्रखंड में अब […]

तोपचांची, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी में योजना चलाने का सीएस ने दिया निर्देश

बजट में पारित होने पर राजबाला वर्मा ने भेजा पत्र
बेरोजगारों को दी जायेगी कृषि की ट्रेनिंग, पंचायत के युवाओं को राेजगार सेवक के लिए किया जायेगा तैयार
धनबाद : जिले के उग्रवाद प्रभावित टुंडी, पूर्वी टुंडी एवं तोपचांची प्रखंड में अब सरकार का खास फोकस होगा. इस वित्तीय वर्ष के बजट पारित होने के तुरंत बाद मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने उपायुक्त को पत्र लिखकर इन क्षेत्रों में 13 बिंदुओं पर काम करने का निर्देश दिया है. इधर डीसी ने इस पर सभी विभागों के साथ 31 जनवरी को न्यू टाउन हॉल में बैठक बुलायी है. सीएस के पत्र के आलोक में जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत कस्तूरबा गांधी विद्यालय से ड्राप आउट बच्चियों का फिर से नामांकन सुनिश्चित करने, आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका एवं सेविका की बहाली करने, आंगनबाड़ी केंद्रों का स्थल बदलने, नये आगंनबाड़ी केंद्र खोलने,
सखी मंडल का गठन करने, बेरोजगार युवक एवं युवतियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार देने, स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने, गांव के बच्चे को आर्या के तहत ट्रेनिंग देकर उन्हें खेती कराने, गांव में कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित करने, विधवाओं, वृद्धा एवं अनाथ की स्थिति का आकलन करके उन्हें सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने, बच्चों के टीकाकरण कराने, आधारभूत संरचना तैयार करने की योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें