पुटकी : धनबाद जिला थोक वस्त्र विक्रेता संघ की ओर से संघ भवन, करकेंद में शनिवार को होल्डिंग टैक्स, प्रोपर्टी टैक्स एवं लाइसेंस नवीकरण शिविर लगाया गया. उद्घाटन रामगोपाल भुवानिया एवं संघ के सदस्य पवन खंडेलवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. नगर निगम की ओर से रितिका प्रिंटेक(टैक्स कलेक्टर कंपनी) के ब्रांच प्रमुख आलोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में शिविर में कुल 110 व्यवसायियों ने होल्डिंग टैक्स, प्रोपर्टी टैक्स दिया आैर कई ने लाइसेंस का नवीकरण करवाया.
मौके पर संघ के सचिव आजाद कृष्ण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, राजकुमार बंसल आदि उपस्थित थे. संघ के अध्यक्ष उमेश हेलीवाल ने बताया कि अगले चरण में संघ की ओर 29 जनवरी को करकेंद स्थित संघ भवन में दो साल तक के छोटे बच्चों का पोलियो टीकाकरण कराया जायेगा आैर बच्चों का आधार कार्ड बनवाया जायेगा.