30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बचाव के लिए एनडीआरएफ देगा ट्रेनिंग

जिला आपदा प्रबंधन के साथ मिलकर साझा अभ्यास का निर्णय धनबाद : आपदा से बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम जिले के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को प्रशिक्षित करेगी, ताकि कोई बड़ी घटना होने पर कम से कम क्षति हो.शनिवार को उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में समाहरणालय में जिला आपदा प्रबंधक प्राधिकार की हुई […]

जिला आपदा प्रबंधन के साथ मिलकर साझा अभ्यास का निर्णय

धनबाद : आपदा से बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम जिले के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को प्रशिक्षित करेगी, ताकि कोई बड़ी घटना होने पर कम से कम क्षति हो.शनिवार को उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में समाहरणालय में जिला आपदा प्रबंधक प्राधिकार की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में एनडीआरएफ नौवीं बटालियन पटना टीम के प्रभारी राकेश कुमार, टीम के सदस्य, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय झा सहित कई
पदाधिकारी उपस्थित थे. उपायुक्त ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम जिला प्रशासन के साथ मिल कर दो फरवरी तक आपदा से बचाव संबंधी जानकारी धनबाद के लोगों को देगी. यह टीम पीएमसीएच, मैथन, पंचेत जगहों पर भी आपदा से बचाव संबंधी उपाय बतायेगी. टीम जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र का भी भ्रमण करेगी तथा आपदा की स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण देगी. एनडीआरएफ टीम जिला आपदा प्रबंधन के साथ मिलकर साझा अभ्यास भी करेगी.
रेलवे के साथ क्राइसिस मैनेजमेंट प्लान पर चर्चा
उपायुक्त ने बताया कि इसकी शुरुआत आज से ही की गयी. आज एनडीआरएफ की टीम ने रेलवे ऑडिटोरियम में नोडल अधिकारी बीएन लाल के नेतृत्व में रेलवे के साथ संकट प्रबंधन योजना (क्राइसिस मेनेजमेंट प्लान) पर चर्चा की.
‘इनसान को बचाने वालों की फौज’
एनडीआरएफ लाश उठाने वालों की नहीं, इनसान को बचाने वालों की फौज है. यह कहना है राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीआरएफ) नौवीं बटालियन (पटना) के इंस्पेक्टर राकेश कुमार का. उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने कई आपदाओं में देश के प्रति अपना कर्तव्य अदा किया है. चेन्नई में आयी भयंकर बाढ़ में सैकड़ों लोगों की जान बचायी. नेपाल के विनाशकारी भूकंप में भी रेसक्यु कार्य में उल्लेखनीय योगदान देकर कई जानें बचायी थी. टीम ने गोड्डा खान दुर्घटना तथा पटना में नाव दुर्घटना में भी रेसक्यू ऑपरेशन चलाकर सैकड़ों जानें बचाई हैं. उन्होंने बताया कि धनबाद में वे स्कूलों के साथ बैठक कर स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम तथा बीसीसीएल एवं टिस्को के साथ स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिडियर पर विस्तार से चर्चा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें