फिएस्टा-17. सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने नृत्य-गीत से समां बांधा, बोले एसएसपी
Advertisement
बच्चों को पढ़ायें अनुशासन का पाठ
फिएस्टा-17. सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने नृत्य-गीत से समां बांधा, बोले एसएसपी जीजीसीइटी सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘फिएस्टा 2017’ में बच्चों ने शनिवार को नृत्य-गीत की प्रस्तुति से समां बांध दिया. धनबाद : कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि बच्चों को स्वतंत्र रूप से बढ़ने दें. आपका […]
जीजीसीइटी सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘फिएस्टा 2017’ में बच्चों ने शनिवार को नृत्य-गीत की प्रस्तुति से समां बांध दिया.
धनबाद : कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि बच्चों को स्वतंत्र रूप से बढ़ने दें. आपका बच्चा जिस क्षेत्र में जाना चाहता है, उसे उसी क्षेत्र में जानें दे. दबाव नहीं बनायें. बच्चों को खुले रूप से उनकी जिंदगी जीने दें. उन्हें अनुशासन व सभ्यता का पाठ पढ़ाते रहे, भविष्य उनका उज्ज्वल होगा. स्कूल अपने नाम की तरह ही अंतरराष्ट्रीय ख्याति अर्जित करेगा. विशिष्ट अतिथि डीडीसी गणेश कुमार कहा कि छात्रों को सभ्यता के साथ सफलता प्राप्त करना चाहिए. पैरेंट्स उन्हें अनुशासित रखना सिखायें. बच्चों को अभिभावकों की देखरेख में रहना चाहिए. डीइओ डॉ माधुरी कुमारी ने कहा कि स्कूली बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ ऐसे कार्यक्रम होने से उनकी प्रतिभा में निखार आता है. पढ़ाई में मन लगता है और ऊंचाइयों को छूते हैं.
विद्यालय उनको बोलना, रहना सिखाता है. उनके उज्ज्वल भविष्य की राह पर अग्रसर करता है. मौके पर ट्रस्टी डॉ नयन प्रकाश सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, जय प्रकाश सिंह, योगेंद्र शर्मा, राकेश कुमार आदि थे. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन स्कूल निदेशक अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया.
राष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माणाधीन : वार्षिक विद्यालय रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए प्राचार्य रवि प्रकाश तिवारी ने कहा कि विद्यालय उच्चस्तरीय शिक्षा में अपना परचम तो लहरा ही रहा है, साथ ही साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास में व खेल पर विशेष बल देते हुए राष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माणाधीन है.
बच्चों के लिए अत्याधुनिक सुविधाआें पर जोर : चेयरमैन गणेश प्रसाद सिंह,बच्चों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा साबित की है, इससे हमारा मनोबल और बढ़ गया है. हम उनके लिए अत्याधुनिक सुविधाओं के रूप में वाई -फाई कैंपस, स्मार्टक्लास, अत्याधुनिक लैब, हाइटेक कैंटिन, अटेंडेंस के लिए एक्टिव स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराया गया है. समय-समय पर इसे और विकसित करते रहेंगे.
‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का दिया संदेश : रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने ‘ओ री चिरइया’ से ‘बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ’ व कन्या भ्रूण हत्या को रोकने का संदेश दिया गया. नन्हें बच्चों ने ‘ट्रेन की सवारी’, ‘भगवान है कहां तू’ जैसे गाने पर नृत्य का समां बांध दिया. बच्चों की पुकार कार्यक्रम ने अभिभावकों को संदेश दिया कि लक्ष्य हासिल करने को कभी-कभी आप कितने क्रूर हो जाते हैं. ‘चार्ली चैपलीन’ नृत्य ने पूरा माहौल चार्ली चार्ली कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement