Advertisement
बाहर जांच कराने अब नहीं भेजेंगे डॉक्टर
धनबाद : पीएमसीएच अधीक्षक डॉ आरके पांडेय ने शुक्रवार को सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी कर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों की पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी जांच अस्पताल के जांच घरों में ही सुनिश्चित कराने को कहा है. साथ ही, इसकी जानकारी अधीक्षक को भी देने की बात कही है. बताते हैं कि […]
धनबाद : पीएमसीएच अधीक्षक डॉ आरके पांडेय ने शुक्रवार को सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी कर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों की पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी जांच अस्पताल के जांच घरों में ही सुनिश्चित कराने को कहा है. साथ ही, इसकी जानकारी अधीक्षक को भी देने की बात कही है. बताते हैं कि पीएमसीएच में पीपीपी मोड पर पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी जांच घर चालू है.
यहां बाजार से रियायत दर पर सीटी स्कैन, अट्रासाउंड सहित अन्य महत्वपूर्ण जांच की जा रही है. पीएमसीएच अधीक्षक को शिकायत मिल रही थी कि चिकित्सक मरीजों को जांच के लिए मरीजो को बाहर भेज दे रहे थे. इस पर कार्रवाई करते उन्होंने यह निर्देश जारी किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement