21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय का कार्यक्रम बना राजनीति का अखाड़ा

भूली. भूली डी ब्लॉक सेक्टर-3 स्थित आदर्श माध्यमिक विद्या निकेतन मंदिर में बुधवार को 35वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि विधायक राज सिन्हा तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, डीइआे डॉ माधुरी कुमारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह विद्यालय के अध्यक्ष अनंतनाथ सिंह, सचिव भागीरथ सिंह उपस्थित थे. छात्र-छात्राओं […]

भूली. भूली डी ब्लॉक सेक्टर-3 स्थित आदर्श माध्यमिक विद्या निकेतन मंदिर में बुधवार को 35वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि विधायक राज सिन्हा तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, डीइआे डॉ माधुरी कुमारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह विद्यालय के अध्यक्ष अनंतनाथ सिंह, सचिव भागीरथ सिंह उपस्थित थे. छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक ‘बेटी बचाआे, बेटी पढ़ाओ’ का संदेश दिया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र प्रताप सिंह, सत्येंद्र ओझा, ललन मिश्रा, मनोज गुप्ता, नीलूकांत सिन्हा, बबलू सिंह, मनोज सिंह, दिनेश यादव, गंगा वाल्मीकि, महेश सिंह, शिक्षक देवेंद्र कुमार सिंह, राम कुमार सिंह, सुबोध सिंह, फरहा परवीन, सीमा कुंडू ,संजीव कुमार आदि मौजूद थे.

सिर्फ घोषणा की सरकार

कार्यक्रम में अपने संबोधन में पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ घोषणा की सरकार है. आज युवाआें को रोजगार के लिए तरसना पड़ रहा है. सरकार की गलत नीतियों के कारण आज हम अपना जमा किया पैसा भी हम नहीं निकल पा रहे हैं. मन्नान मालिक अपने पूरे भाषण में वर्तमान सरकार को कोसते रहे. भाषण के दौरान ही भाजपाइयों ने श्री मल्लिक का विरोध करना शुरू कर दिया.

देश की दुर्दशा के लिए जिम्मेवार कौन

विधायक राज सिन्हा ने पूर्व मंत्री पर पलटवार करते हुए कहा कि लगता है शायद मंत्री जी बहुत दिनों से राजनीतिक कार्यक्रम में नहीं गये हैं. देश को आजाद हुए 70 साल हो गये हैं. इन 70 साल में देश की जो दुर्दशा हुई, उसका जिम्मेवार कौन हैआज विश्व में प्रधानमंत्री का डंका बज रहा है. श्री सिन्हा ने विधायक मद से विद्यालय में शौचालय और एक कमरा निर्माण की भी घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें