कोई अपने नाम पर दुकान लेकर दूसरे को भाड़ा पर दे सकेगा. ऐसा पाये जाने पर आवंटन रद्द कर दिया जायेगा. नीलामी सभी लोगों के सामने जिला परिषद के सभागार में होगी. नीलामी के दिन आवेदनकर्ता को अपना पास बुक अपटुडेट करा कर लाना है. साथ ही चेकबुक भी लाना है. सबसे अधिक बोली लगाने वाले के नाम आंवटन करने से पहले उसे आधी राशि उसी दिन शाम के पांच बजे तक जमा करनी होगी, अन्यथा आवंटन रद्द कर दी जायेगी.
Advertisement
जिप की 231 दुकानों की बंदोबस्ती 15 से
धनबाद : जिला परिषद की विभिन्न जगहों पर बनी 231 दुकानों की बंदोबस्ती के लिए फार्म लेने की कल (25 जनवरी) को अंतिम तिथि है. 10 से 24 जनवरी तक बड़ी संख्या में फार्म की ब्रिक्री हुई है. डीडीसी आैर जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी गणेश कुमार ने बताया कि पिछली बार जमानत की राशि […]
धनबाद : जिला परिषद की विभिन्न जगहों पर बनी 231 दुकानों की बंदोबस्ती के लिए फार्म लेने की कल (25 जनवरी) को अंतिम तिथि है. 10 से 24 जनवरी तक बड़ी संख्या में फार्म की ब्रिक्री हुई है. डीडीसी आैर जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी गणेश कुमार ने बताया कि पिछली बार जमानत की राशि अधिक होे की वजह से काफी लोगों ने बोली लगाने के बाद भी अपने नाम पर दुकान आवंटित नहीं करायी थी. इस बार जमानत की राशि आधी कर दी गयी है.
जमानत की राशि 25 हजार रुपये से 70 हजार रुपये रखी गयी है. आवेदनकर्ता को पांच सौ रुपये में फॉर्म लेकर आधी राशि का डीडी बनाकर अावेदन पत्र के साथ जमा करना होगा. जो अधिक बोली में लगायेगा, उसके नाम से दुकान आवंटित कर दी जायेगी. शेष लोगों की जमानत की राशि लौटा दी जायेगी. बताया कि सभी फार्म 28 जनवरी से चार फरवरी के बीच जमा करना होगा. जिस नाम से आवेदन होगा, उसी व्यक्ति को दुकान दी जायेगी.
कहां कितनी दुकानों की बंदोबस्ती
जगह दुकान की सं. नीलामी की तिथि
गोमो – तोपचांची 52 15 व 18 फरवरी
तोपचांची – कोटाल अड्डा 10 20 फरवरी
झरिया 20 21 व 22 फरवरी
कतरास जेइ कार्यालय परिसर 24 23 फरवरी
कतरास मलकेरा पथ 75 25 फरवरी से चार मार्च तक
तेतुलमारी 2 6 मार्च
बांसकपूरिया मीट दुकान के पास 1 6 मार्च
बाघमारा ट्रेकर स्टैंड 1 छह मार्च
श्यामडीह मोड़ 16 6 व 7 मार्च
कुमारजोड़ी 7 आठ मार्च
कला भवन, धनबाद 7 9 मार्च
झरनापाड़ा, धनबाद 1 9 मार्च
गोविंदपुर निरीक्षण भवन 15 10 मार्च
टुंडी 2 14 मार्च
पूर्वी टुंडी, लटानी मोड़ 15 14 मार्च
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement