28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी को पढ़ाइये, इससे दो घरों को फायदा

धनबाद : राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्थानीय न्यू टाउन हॉल में जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सांसद पीएन सिंह थे. विशेष अतिथि झारखंड रत्न व भारतीय हॉकी टीम की कप्तान व कोच रह चुकी समुराई टेटे, लॉन बॉल खिलाड़ी फरजाना खान व हॉकी खिलाड़ी पूनम माधुरी टेटे थीं. […]

धनबाद : राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्थानीय न्यू टाउन हॉल में जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सांसद पीएन सिंह थे. विशेष अतिथि झारखंड रत्न व भारतीय हॉकी टीम की कप्तान व कोच रह चुकी समुराई टेटे, लॉन बॉल खिलाड़ी फरजाना खान व हॉकी खिलाड़ी पूनम माधुरी टेटे थीं. उन्हें शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. अध्यक्षता उपायुक्त ए दोड्डे ने की.

सांसद पीएन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर आज देश भर में राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बेटी को पढ़ाइये, इससे दो घरों में फायदा होगा. मायके व ससुराल दोनों घरों में बच्चे पढ़ सकेंगे. भारतीय संस्कृति में तो महिलाओं का स्थान सबसे ऊंचा है. राम के आगे सीता व कृष्ण के आगे राधा का नाम है. लिंगानुपात की समानता के लिए जिला प्रशासन अच्छा काम कर रहा है. जब मैं शिक्षा मंत्री था तब सभी जाति की बेटियों के लिए साइकिल प्रदान की. एमए तक लड़कियों को नि: शुल्क शिक्षा देने के लिए कानून बनाया, लेकिन यह नहीं हो पा रहा है. धनबाद में बेटियों की संख्या कम है, सभी की कोशिश से यह समान्य होगा. बहुत से लोग अपने को भाग्यवान मानते है जब वे कन्यादान करते हैं.

कार्यक्रम का संचालन डीपीआरओ रश्मि सिन्हा ने किया. मौके पर मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, नगर आयुक्त मनोज कुमार, एसएसपी मनोज रतन चोथे, सिटी एसपी एचपी जनार्दनन, जिप अध्यक्ष रोबिन गोराईं, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी आदि मौजूद थे. इससे पहले अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद मिले सुर मेरा तुम्हारा पर गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया.
इन्हें मिला सम्मान : कस्तूरबा की छात्रा आशा हेंब्रम ने बाल विवाह का विरोध किया था. वहीं एसएसएलएनटी कॉलेज की छात्रा व पर्वतारोही नीलम कुमारी को सम्मानित किया गया. खेल व शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सरस्वती कुमारी, अनु कुमारी, अंजली कुमारी, पल्लवी कुमारी, ललिता कुमारी, आशा कुमारी, सुलेखा सिंह, ममता टुडू, सोनी कुमारी, नीतू कुमारी, अमृता कुमारी, संजू कुमारी, साक्षी कुमारी, कनिका लायक, नीलम कुमारी, नूर नेहा हेंब्रम, अनुराधा गुप्ता, अंजली कुमारी, पलक परमा, अमृता मिंज को भी शॉल एवं मोमेंटो प्रदान किया गया.
प्रशिक्षु आइएएस भी सम्मानित: प्रशिक्षु आइएएस माधवी मिश्रा को सम्मानित किया गया. माधवी ने बताया कि जब उनका जन्म हुआ तो अपनी घर में वह दूसरी बेटी थी. पास-पड़ोस के लोग इसे बोझ मानते थे, लेकिन मेरे माता-पिता पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा. आज मैं इस मुकाम पर हूं. इसलिए माता-पिता का अहम रोल होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें