Advertisement
धनबाद ने श्रद्धा के साथ किया नेताजी को याद
धनबाद. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 120 वीं जयंती पर धनबाद ने उन्हें श्रद्धा के साथ याद किया. जगह-जगह कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. बीसीसीएल मुख्यालय कोयला नगर में नेताजी की आदमकद प्रतिमा पर बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (परियोजना व योजना) देवल गंगोपाध्याय, निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर, महाप्रबंधक (कार्मिक) सोलोमन कुदादा, विभागाध्यक्ष (प्रशासन) संतोष कुमार […]
धनबाद. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 120 वीं जयंती पर धनबाद ने उन्हें श्रद्धा के साथ याद किया. जगह-जगह कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. बीसीसीएल मुख्यालय कोयला नगर में नेताजी की आदमकद प्रतिमा पर बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (परियोजना व योजना) देवल गंगोपाध्याय, निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर, महाप्रबंधक (कार्मिक) सोलोमन कुदादा, विभागाध्यक्ष (प्रशासन) संतोष कुमार सिन्हा, प्रभारी (केएनटीए) अमित भूषण, निदेशक (कार्मिक) के तकनीकी सचिव पीके महापात्रा, उप महाप्रबंधक (जन संपर्क) आरआर प्रसाद, सीआइएसएफ के कमांडेंट एन तिर्की व सीएमओएआइ के महासचिव भवानी बंद्योपाध्याय के अलावा बड़ी संख्या में बीसीसीएल के अधिकारी व कर्मचारियों ने उन्हें माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
भाजपा ने बांटे कंबल : भाजपा ने वार्ड 25 के जेसी मल्लिक रोड में सुभाष चौक पर नेताजी की जयंती मनायी. इस दौरान गरीबों में सौ कंबल बांटे गये. मुख्य अतिथि सांसद पीएन सिंह ने कहा कि नेताजी सच्चे देशभक्त थे. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह व संचालन जिला उपाध्यक्ष व पार्षद (25) प्रियरंजन ने किया. मौके पर संजय झा, नितिन भट्ट, मानस प्रसून, पप्पू साव, मुकेश पांडेय, निर्मल प्रधान, भाजयुमो अध्यक्ष अमलेश सिंह, प्रीतपाल, श्यालम राय, रामाशीष सिंह, बबलू फरीदी आदि मौजूद थे.
जिला वाॅलीबाॅल संघ ने मनायी जयंती
वॉलीबॉल स्टेडियम में नेताजी की जयंती खिलाड़ियों ने मनायी. मौके पर सूरज प्रकाश लाल, अशोक मुखर्जी, बलदेव, पूजा महतो, सुनीता चौधरी, पूजा, दीपिका, नीतू, निशी, कुसुम, किरण, अर्चना, अशोक दास आदि थे.
वहीं मासस के तत्वावधान में नया बाजार स्थित नेताजी के प्रतिमा के समीप जयंती मनायी गयी. मासस जिलाध्यक्ष हरप्रिसाद पप्पू ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
बंगाली वेलफेयर सोसाइटी ने निकाली प्रभातफेरी: बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी दर्गा मंदिर से शुरू होकर पार्क मार्केट, हीरापुर हटिया, रणधीर वर्मा चौक होते हुए पुनः दुर्गा मंदिर पहुंची. इसके बाद भाषण प्रतियोगिता हुई. डीपीएस के अतुल्य तथागत प्रथम स्थान पर और रिया कुमारी एन इ कान्वेंट दूसरे एवं सन पब्लिक स्कूल के एस झा तीसरे स्थान पर रहे. मौके पर सिंफर के पूर्व निदेशक अमलेंदु सिन्हा,पार्षद निर्मल मुखर्जी,गोपाल भट्टाचार्य, सपन माजी, कंचन दे आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement