उनके अनुसार उनका बेटा हमेशा खुश रहता था. खुद भी हंसता, दूसरों को भी हंसाता था. पिता के अनुसार रविवार की रात उन्होंने प्रणब के साथ खाना खाया और क्रिकेट मैच देखा. उस वक्त भी प्रणब के चेहरे पर किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं थी. उसके बाद पिता-पुत्र अपने -अपने कमरे में सोने चले गये. पिता ने बताया कि प्रणब का कमरा घर की दूसरी मंजिल पर है.
सुबह जब बहुत देर के बाद भी वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो उसके दरवाजे पर दस्तक दी गयी. लगातार दरवाजा पीटने के बाद भी जब प्रणब ने दरवाजा नहीं खोला तो उसके मोबाइल पर फोन किया गया. लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया. पिता की चिंता बढ़ी तो उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया. पड़ोसियों ने जब प्रणब के कमरे का दरवाजा खोला तो प्रणब गमछे के सहारे पंखे पर लटका हुआ मिला. घटनास्थल पर पहुंची धनबाद थाना की पुलिस को भी घटनास्थल से किसी भी प्रकार की कोई चीज नहीं मिली जिससे आत्महत्या का कारण साफ हो सके. पुलिस के अनुसार युवक के मोबाइल में भी किसी तरह के संदेह करने का कारण नहीं मिला है.