21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा: कांको के पास ट्रक की चपेट में आयी बाइक दो युवकों की मौत, एक गंभीर

कतरास: कतरास-राजगंज मार्ग के कांको कांको पेट्रोल पंप के निकट सोमवार की शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में झींझीपहाड़ी के मनोज महतो व पिंटू महतो की मौत हो गयी, जबकि अजय बाउरी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को स्थानीय लोगों ने निचितपुर क्लिनिक ले गये, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बीजीएच […]

कतरास: कतरास-राजगंज मार्ग के कांको कांको पेट्रोल पंप के निकट सोमवार की शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में झींझीपहाड़ी के मनोज महतो व पिंटू महतो की मौत हो गयी, जबकि अजय बाउरी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को स्थानीय लोगों ने निचितपुर क्लिनिक ले गये, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बीजीएच बोकारो रेफर कर दिया. वहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कतरास-धनबाद व राजगंज मार्ग को टायर जला कर जाम कर दिया. सूचना मिलने पर बाघमारा बीडीओ गिरिजानंद किस्कू, कतरास पुलिस के अनि के बांदिया सहित अन्य पदाधिकारी पहुंचे. करीब ढाई घंटे जाम के बाद मुआवजा का आश्वासन मिला, फिर रात 9.30 बजे जाम हटा.

कैसे घटी घटना : कतरास झींझीपहाड़ी के भीम महतो के पुत्र पिंटू महतो (20), जगदीश महतो का पुत्र मनोज महतो (22) तथा साधन बाउरी का पुत्र अजय बाउरी राजगंज से बाइक जेएच10ए जेड-0733 से कांको आने के क्रम में विपरीत दिशा की ओर जा रहे ट्रक संख्या डब्लूबी 37 सी-9876 की चपेट में आ गये. युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था. इससे पिंटू व मनोज की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि अजय गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रक को धावाचिता के पास छोड़ कर चालक व खलासी फरार हो गये. राजगंज पुलिस ने ट्रक को कब्जे में कर लिया है.
परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन : सूचना मिलने पर झींझीपहाड़ी बस्ती से दर्जनों लोगों के अलावा परिजन वहां पहुंच गये. दोनों के शव देख परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. मनोज के पिता गुपचुप व पिंटू के पिता लिलौरी मंदिर में ठेले पर दुकान चलाते हैं. घटना से बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें