28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम कर्मियों ने लगाया काला बिल्ला

धनबाद: विधायक समरेश सिंह के पिछले दिनों नगर आयुक्त के साथ र्दुव्‍यवहार के मामले को लेकर निगम कर्मचारी आंदोलनरत हैं. सोमवार को नगर निगम कर्मचारी काला बिल्ला लगा कर विरोध जताया. निगम कर्मचारियों का कहना है कि समरेश सिंह का आंदोलन का तरीका गलत है. समरेश सिंह को नगर आयुक्त को व्यक्तिगत जलील करना अच्छी […]

धनबाद: विधायक समरेश सिंह के पिछले दिनों नगर आयुक्त के साथ र्दुव्‍यवहार के मामले को लेकर निगम कर्मचारी आंदोलनरत हैं. सोमवार को नगर निगम कर्मचारी काला बिल्ला लगा कर विरोध जताया. निगम कर्मचारियों का कहना है कि समरेश सिंह का आंदोलन का तरीका गलत है. समरेश सिंह को नगर आयुक्त को व्यक्तिगत जलील करना अच्छी बात नहीं है. जन प्रतिनिधि समरेश सिंह के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा.

मेयर-डिप्टी मेयर ने भी की समरेश की आलोचना : मेयर इंदु देवी ने कहा है कि जनप्रतिनिधियों को मर्यादा में रहना चाहिए. पिछले दिनों नगर निगम में समरेश सिंह ने प्रदर्शन के दौरान नगर आयुक्त पर तीखा कटाक्ष किया.

यह निंदनीय है. नेता जनता की बात रखें लेकिन इस तरह व्यक्तिगत जलील करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है. इस तरह के व्यवहार से जनप्रतिनिधियों की गरिमा घटती है. डिप्टी मेयर नीरज सिंह ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि को व्यक्तिगत रूप से टोकने या टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. वार्ता करने के लिए आये थे तो वार्ता कर वापस जा सकते थे. लेकिन इस तरह सरेआम व्यक्तिगत जलील करना अच्छी बात नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें