24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माणाधीन विद्यालय में तोड़फोड़, 12 पर मुकदमा

गोविंदपुर: गोविंदपुर थाना अंतर्गत फकीरडीह स्थित निर्माणाधीन उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय को सोमवार को कुछ लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इस संबंध में प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार ने गोविंदपुर थाना में आवेदन देकर फकीरडीह के युनूस अंसारी सहित बारह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सभी पर निर्माणाधीन विद्यालय में तोड़फोड़ का आरोप लगाया गया […]

गोविंदपुर: गोविंदपुर थाना अंतर्गत फकीरडीह स्थित निर्माणाधीन उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय को सोमवार को कुछ लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इस संबंध में प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार ने गोविंदपुर थाना में आवेदन देकर फकीरडीह के युनूस अंसारी सहित बारह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सभी पर निर्माणाधीन विद्यालय में तोड़फोड़ का आरोप लगाया गया है.

प्राथमिकी में कहा गया है कि सोमवार को स्कूल का निर्माण चल रहा था कि युनूस अंसारी, मनीरुद्दीन अंसारी, मो इसलाम अंसारी, अजीमुद्दीन अंसारी, रफीक अंसारी, मुर्तजा अंसारी, कलीम अंसारी, नजीमन बीबी, हमीदन बीबी, मजीदन बीबी, नसीमा बीबी, लतीफन बीबी सहित अन्य लोगों ने पहुंच कर मजदूर-मिस्त्री को मारपीट कर भगा दिया.

निर्माणाधीन कॉलम का छड़ टेढ़ा कर दिया. दीवार को भी ढाह दिया. सभी लोग हॉकी, लाठी व धारदार हथियार से लैस थे. आरोपियों ने उनके पॉकेट से 15 हजार रुपया भी छीन लिया. यह रुपया लेबर पेमेंट के लिए था. साथ ही पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की. उन्हें व मुखिया पति सलाउद्दीन को जान से मारने की धमकी दी. सूचना पाकर गोविंदपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें