27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ललमटिया दुर्घटना के बाद भी प्रबंधन नहीं है सचेत

केंदुआ. इनमोसा की बैठक शुक्रवार को गोधर में एमपी चौहान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में इनमोसा बीसीसीएल के अपर महामंत्री कुश कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र संख्या-नौ बस्ताकोला एरिया में माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ की काफी कमी है. कुईयां कोलियरी में शिफ्ट में एक ओवरमैन से सात-आठ शॉवेल मशीन का सुपरविजन कराया जाता है, […]

केंदुआ. इनमोसा की बैठक शुक्रवार को गोधर में एमपी चौहान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में इनमोसा बीसीसीएल के अपर महामंत्री कुश कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र संख्या-नौ बस्ताकोला एरिया में माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ की काफी कमी है. कुईयां कोलियरी में शिफ्ट में एक ओवरमैन से सात-आठ शॉवेल मशीन का सुपरविजन कराया जाता है, जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से गलत है. फिर भी बस्ताकोला प्रबंधन ललमटिया खान दुर्घटना के बाद भी सचेत नहीं हो रहा है.

माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ के मुद्दे पर इनमोसा के साथ बैठक करने में टालमटोल कर रही है, जिसके कारण इनमोसा के सदस्यों में आक्रोश बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही बस्ताकोला प्रबंधन ने इनमोसा के साथ बैठक नहीं करता है तो 23 जनवरी के बाद कभी भी माइनिंग स्टाफ हड़ताल पर जा पूरे बस्ताकोला क्षेत्र का चक्का जाम कर सकते हैं, जिसकी पूरी जवाबदेही बस्ताकोला प्रबंधन की होगी. बैठक में अजीत सिंह, केके नोनिया, नीतीश कुमार, मनीष शर्मा, शिशिर महतो, ओपी सिंह, सुरेश चौहान, वाइके सिंह, मनोज पांडेय, शिवशंकर महतो आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें